बिग बैश लीग में आज एलाइस स्प्रिंग्स में खेले गए मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को 6 विकेट से और सिडनी में सिडनी सिक्सर्स ने सिडनी थंडर को 8 विकेट से हराया। पर्थ स्कॉर्चर्स की जीत में मैन ऑफ़ द मैच एश्टन एगर (3 विकेट एवं 29 रन) ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया, वहीं सिडनी सिक्सर्स ने इस सीजन का अपना पहला मैच जीता और थंडर के लिए मैन ऑफ़ द मैच रहे क्रिस ग्रीन (49 रन और किफायती गेंदबाजी) का ऑलराउंड प्रदर्शन बेकार गया। पहले मैच में पर्थ की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और एलेक्स कैरी (44) के अलावा एडिलेड का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया। एश्टन एगर के तीन विकेट और टिम ब्रेसनन एवं मैथ्यू केली के दो-दो विकेटों की बदौलत पर्थ ने एडिलेड को 112 के स्कोर पर ही रोक दिया। जवाब में पर्थ की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन हिल्टन कार्टराईट (47*) और एश्टन एगर (26*) ने पांचवें विकेट के लिए 71 रनों की अविजित साझेदारी निभाकर टीम को 19वें ओवर में जीत दिला दी। दूसरे मैच में सिडनी सिक्सर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और थंडर ने क्रिस ग्रीन (27 गेंद 49) और जेम्स विंस (25 गेंद 34) की उपयोगी पारियों की बदौलत 156/6 का स्कोर बनाया। जवाब में डेनियल ह्यूज (66*) के अर्धशतक और जो डेनली के 43 रनों की बदौलत सिडनी सिक्सर्स ने जीत दर्ज की। मोइसेस हेनरिक्स ने नाबाद 18 रन बनाये और आखिरी गेंद पर टीम को जीत दिला दी। अंक तालिका में पर्थ स्कॉर्चर्स 12 अंकों के साथ टॉप पर हैं। उसके बाद एडिलेड स्ट्राइकर्स 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। सिडनी थंडर 6 अंकों के साथ छठे और सिडनी सिक्सर्स पहला मैच जीतने के बाद सातवें स्थान पर हैं। मेलबर्न रेनेगेड्स, ब्रिस्बेन हीट और होबार्ट हरिकेंस 8-8 अंकों के साथ क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर है। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: एडिलेड स्ट्राइकर्स: 112, पर्थ स्कॉर्चर्स: 114/4 सिडनी थंडर: 156/6, सिडनी सिक्सर्स: 157/2