बिग बैश लीग में आज पर्थ में घरेलू टीम पर्थ स्कॉर्चर्स ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को 4 विकेट से हराकर अंक तालिका में पहले स्थान पर कब्ज़ा कर लिया है। एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 137/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पर्थ स्कॉर्चर्स ने कप्तान और मैन ऑफ़ द मैच एडम वोजस (56*) की शानदार पारी की बदौलत 19.3 ओवरों में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पर्थ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और एडिलेड ने जेक वेदराल्ड के 56 और एलेक्स कैरी के तेज़ 25 रनों की बदौलत 137 रन बनाये। पर्थ के झाई रिचर्डसन, मैथ्यू केलि और टीम ब्रेसनन ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में पर्थ के पहले चार विकेट सिर्फ 28 रनों पर गिर गए थे, लेकिन उसके बाद एडम वोजस ने कैमरन बैनक्रोफ्ट (49) के साथ पांचवें विकेट के लिए 77 रन जोड़े और टीम को जीत की तरफ अग्रसर कर दिया। राशिद खान ने 20 रन देकर तीन विकेट लिए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। 27 जनवरी को लीग स्टेज के आखिरी दिन ब्रिस्बेन हीट और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच सेमीफाइनल में जाने के लिए मुकाबला होगा। इसके अलावा मेलबर्न स्टार्स और होबार्ट हरिकेंस का आमना-सामना होगा। टूर्नामेंट से सेमीफाइनल मुकाबले 1 फरवरी और 2 फरवरी को खेले जाएँगे। फाइनल मैच 4 फरवरी को खेला जाएगा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: एडिलेड स्ट्राइकर्स: 137/6, पर्थ स्कॉर्चर्स: 141/6.