बिग बैश लीग में आज खेले गए मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 3 विकेट से पराजित कर दिया। मेलबर्न रेनेगेड्स से मिले 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स ने 6 गेंद शेष रहते 7 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
पर्थ स्कॉर्चर्स ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया और मेलबर्न के दो बल्लेबाज महज 14 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिए। इसके बाद मार्कस हैरिस ने 25 गेंदों पर 32 रनों की शानदार पारी खेली। उनके साथ टॉम कूपर ने भी 24 गेंदों पर 32 रनों की बढ़िया पारी खेली और टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला। ड्वेन ब्रावो के 16 रन और मोहम्मद नबी के 13 रनों की बदौलत मेलबर्न रेनेगेड्स ने 10 ओवर में 9 विकेट पर 130 रन बनाए। मिचेल जॉनसन ने 3 और एंड्रू टाई ने 3 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए विले (31) और क्लिंगर (37) ने पर्थ स्कॉर्चर्स को शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े। इनके आउट होने के बाद एडम वोजेस ने 24 रन बनाकर स्कोर को चलाए रखा। कुछ देर में एक के बाद एक 4 विकेट गिर गए और पर्थ का स्कोर 7 विकेट पर 125 रन हो गया लेकिन वे लक्ष्य से महज 5 रन दूर थे और इसे 6 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया और 3 विकेट से जीत दर्ज की। ब्रैड हॉग ने 2 विकेट चटकाए। मिचेल जॉनसन को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
मेलबर्न रेनेगेड्स: 130/9
पर्थ स्कॉर्चर्स: 133/7