Create

BBL 2017-18: पर्थ स्कॉर्चर्स ने सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स ने ब्रिस्बेन हीट को हराया

बिग बैश लीग में आज दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स ने सिडनी सिक्सर्स को 6 विकेट से और दूसरे मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स ने ब्रिस्बेन हीट को 7 विकेट से हराया। पर्थ की तरफ से एंड्रू टाई ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक ली और मैन ऑफ़ द मैच एश्टन टर्नर ने धुआंधार अर्धशतक लगाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। दूसरे मैच में मैन ऑफ़ द मैच जैक विल्डरमुथ ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और टीम की जीत में बड़ा योगदान दिया। पहले मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था और 19वें ओवर में एंड्रू टाई की हैट्रिक की मदद से सिडनी सिक्सर्स को 132 रनों पर समेट दिया। टाई ने लगातार तीन गेंदों पर शॉन एबोट (23), स्टीव ओ'कीफ (23) और डेनियल सैम्स (0) को आउट किया। टाई के चार विकेटों के अलावा मिचेल जॉनसन, डेविड विली और झाई रिचर्डसन ने दो-दो विकेट लिए। सिक्सर्स की तरफ से सबसे ज्यादा 31 रन निक मैडिनसन ने बनाये। लक्ष्य के जवाब में 12वें ओवर तक पर्थ के चार विकेट गिर चुके थे, लेकिन उसके बाद एश्टन टर्नर (27 गेंद 52*) ने कप्तान एडम वोजस (19*) के साथ पांचवें विकेट के लिए अविजित 70 रन जोड़े और टीम को 18.1 ओवर में जीत दिला दी। सिक्सर्स की तरफ से शॉन एबोट ने तीन और डग बोलिंजर ने एक विकेट लिया। दूसरे मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और ब्रिस्बेन हीट की टीम 20 ओवरों में सिर्फ 132/8 का स्कोर ही बना सकी। एलेक्स रॉस ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाये। ब्रेंडन मैकलम सिर्फ पांच रन ही बना सके। रेनेगेड्स की तरफ से विल्डरमुथ के तीन विकेटों के अलावा ब्रैड हॉग और ड्वेन ब्रावो ने 2-2 और टॉम कूपर ने एक विकेट लिया। जवाब में शुरुआती दो झटके लगने के बाद मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से कैमरन वाइट (51) ने लगातार दूसरे मैच शानदार पारी खेली और तीसरे विकेट के लिए टॉम कूपर (52*) के साथ 89 रनों की साझेदारी निभाई। कूपर ने 19वें ओवर में ब्रैड हॉज (9*) के साथ मिलकर टीम को जीत तक पहुंचा दिया। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: सिडनी सिक्सर्स: 132 (एंड्रू टाई 4/21), पर्थ स्कॉर्चर्स: 136/4 (एश्टन टर्नर 52*) ब्रिस्बेन हीट: 132/8 (जैक विल्डरमुथ 3/16), मेलबर्न रेनेगेड्स: 137/3 (टॉम कूपर 52*, कैमरन वाइट 51)

Edited by Staff Editor
Be the first one to comment