BBL 2017-18: शेन वॉटसन की धुआंधार पारी, पहले मैच में सिडनी थंडर ने सिडनी सिक्सर्स को हराया

बिग बैश लीग के सातवें सीजन की आज से शुरुआत हुई और पहले मैच में सिडनी थंडर ने सिडनी सिक्सर्स को मैच के आखिरी गेंद पर 5 विकेट से हरा दिया। सिडनी सिक्सर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 149/9 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में सिडनी थंडर ने मैन ऑफ़ द मैच शेन वॉटसन (46 गेंद 77 रन, 6 छक्के) के धुआंधार पारी की बदौलत लक्ष्य को हासिल कर लिया। सिडनी सिक्सर्स के डेनियल सैम्स ने आज अपना टी20 डेब्यू किया और पहले ही मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 14 रन देकर चार विकेट लिए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। सिडनी थंडर के कप्तान शेन वॉटसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। सिक्सर्स के जेसन रॉय तीसरे ही ओवर में आउट हो गए, लेकिन इसके बाद निक मैडिनसन (31) और डेनियल ह्यूज (29) ने दूसरे विकेट के लिए 39 रन जोड़े। थंडर के स्पिनर फवाद अहमद और अर्जुन नायर ने सिक्सर्स के रन रेट पर लगाम लगाया और साथ ही 2-2 विकेट लेकर बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। इनके अलावा मिचेल मैक्लेनेघन ने भी 2 विकेट लिए। सैम बिलिंग्स ने 32 रनों की तेज़ पारी खेलकर टीम को 150 के करीब पहुंचाया। स्टीव ओ'कीफ ने भी 19 रनों की तेज़ पारी खेली। जवाब में थंडर को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा और सैम्स ने जोस बटलर को 0 पर आउट कर दिया। इसके बाद वॉटसन ने कर्टिस पैटरसन (29) के साथ दूसरे विकेट के लिए 75 रन जोड़े। 12वें ओवर में पैटरसन और 13वें ओवर में बेन रोहरर आउट हुए, लेकिन वॉटसन ने एक छोर संभाला हुआ था। मैच में असली जान तब आई, जब 18वें की लगातार दो गेंदों पर सैम्स ने रयान गिब्सन और शेन वॉटसन को चलता किया। आखिरी ओवर में थंडर्स को जीत के लिए 15 रनों की जरूरत थी और अर्जुन नायर (6 गेंद 12*) ने एडेन ब्लिज़ार्ड (7 गेंद 11*) के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी। शॉन एबॉट के आखिरी ओवर में तीन चौके पड़े और यही सिडनी सिक्सर्स की हार का प्रमुख कारण रहा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: सिडनी सिक्सर्स: 149/9 (सैम बिलिंग्स 32, फवाद आलम 2/11) सिडनी थंडर: 150/5 (शेन वॉटसन 77, डेनियल सैम्स 4/14)

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now