बिग बैश लीग में आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर घरेलू टीम सिडनी सिक्सर्स ने ब्रिस्बेन हीट को आसानी के साथ 9 विकेट से हरा दिया। ब्रिस्बेन हीट पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 73 रनों पर ही सिमट गई। ब्रिस्बेन हीट का बीबीएल इतिहास में सबसे कम स्कोर रहा। इससे पहले टीम ने मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ साल 2015 में 80 रन बनाये थे। सिडनी की तरफ से सीन एबोट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके और उन्हें इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ़ द मैच' का अवार्ड भी दिया गया। इस लक्ष्य को सिडनी ने 10 ओवर में ही हासिल कर लिया और 9 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की। इससे पहले सिडनी सिक्सर्स ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला किया। सिडनी के गेंदबाजों ने इस फैसले को सही ठहराते हुए, ब्रिस्बेन के 3 विकेट 11 रनों पर गिरा दिए। ब्रिस्बेन हीट की पारी को एलेक्स रोस ( 15 रन ) और जिम्मी पियर्सन ( 14 रन ) ने सँभालने की कोशिश की लेकिन सिडनी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम को 73 रन पर ऑलआउट कर दिया। सिडनी की तरफ से नाथन लायन ने 17 रन देकर 2 विकेट लिए और सीन एबोट ने 11 रन देकर 4 विकेट हासिल किये। लक्ष्य का पीछा करते हुए सिडनी के सलामी बल्लेबाज जो डेनली और डेनियल ह्युज्स ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। डेनियल ह्युज्स ने 28 गेंदों पर 37 रन बनाये, जिसमें 4 चौके और 1 शानदार छक्का भी शामिल रहा। इसके साथ ही जो डेनली 19 रन और निक मैडिसन 17 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को 10वें ओवर में ही 9 विकेट से जीत दिला दी। सिडनी की तरफ से यासिर शाह ने 37 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया। सिडनी ने अपने पिछले 2 मैचों में जीत हासिल की है और टूर्नामेंट में अपनी जगह कायम रखी है। अंक तालिका में भी सिडनी 6ठे स्थान पर पहुँच गई है, तो हार के बाद ब्रिस्बेन हीट अंक तालिका में 5वें नंबर पर काबिज है। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: ब्रिस्बेन हीट: ( एलेक्स रोस 15, सीन एबोट 4/11 ) सिडनी सिक्सर्स: ( डेनियल ह्युज्स 37, यासिर खान 1/37 )