BBL 2017-18: सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न स्टार्स को 5 विकेट से हराया

Rahul

बिग बैश लीग में आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच मैच खेला गया। इस मुकाबले को सिडनी सिक्सर्स ने एकतरफा 5 विकेट से अपने नाम किया। सिडनी की तरफ से सलामी बल्लेबाज जो डेनली ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली, जिसके लिए उन्हें 'मैन ऑफ़ द मैच' के अवार्ड से भी नवाजा गया। मेलबर्न स्टार्स की तरफ से ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ 84 रनों का योगदान दिया और सिडनी के सामने 190 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे सिडनी सिक्सर्स ने निक मैडिसन की ताबड़तोड़ 61 रन और जो डेनली की नाबाद 72 रनों की पारी के बदौलत 18वें ओवर में ही प्राप्त कर लिया। टॉस जीत कर सिडनी सिक्सर्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मेलबर्न स्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत अच्छी नहीं की और 18 रन पर ही टीम ने अपने 2 विकेट गवां दिए। उसके बाद पारी को ग्लेन मैक्सवेल ( 84 रन ) और रॉब क्यूनी ( 37 रन ) ने सम्भाला। ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी 84 रनों की पारी के दौरान 47 गेंदों का सामना किया, जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। मेलबर्न स्टार्स की तरफ से अंत में जेम्स फौकनर ने 21 रन और इवान गलबिस ने 14 रन बनाते हुए, टीम के स्कोर को 189 रनों तक पहुँचा दिया। सिडनी की तरफ से क्रेग ब्रैथवेट ने 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट हासिल किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज डेनियल ह्युज्स 2 रन बनकर आउट हो गए लेकिन उसके बाद जो डेनली और निक मैडिसन ने ताबड़तोड़ 108 रनों की साझेदरी की और टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया। मैडिसन ने इस दौरान 26 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। पारी के अंत में जो डेनली ने 72 रनों ( 6 चौके, 3 छक्के ) पर नाबाद रहे और टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी। मेलबर्न स्टार्स की तरफ से इवान गलबिस ने 3 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किये। मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ जीत के साथ सिडनी सिक्सर्स ने इस सीजन की चौथी जीत हासिल की और अंक तालिका में चौथे नंबर पर आ गई है। इसके साथ ही मेलबर्न स्टार्स का भी निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। वह अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर मौजूद हैं। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: मेलबर्न स्टार्स: 189/5 ( ग्लेन मैक्सवेल 84, क्रेग ब्रैथवेट 2/31 ) सिडनी सिक्सर्स: 190/5 (जो डेनली 72*, इवान गलबिस 2/22 )