बिग बैश लीग में आज मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मेलबर्न स्टार्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच मैच खेला गया। इस मुकाबले को सिडनी सिक्सर्स ने एकतरफा 8 विकेट से अपने नाम किया। सिडनी की तरफ से ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के दिग्गज गेंदबाज नाथन लायन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके और इसके लिए उन्हें 'मैन ऑफ़ द मैच' के अवार्ड से भी नवाजा गया। मेलबर्न स्टार्स की तरफ से ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने 28 रनों का योगदान दिया और टीम के स्कोर को 128 रनों तक पहुँचाया, जिसे सिडनी सिक्सर्स ने निक मैडिसन की ताबड़तोड़ 62 रनों की पारी के बदौलत 16 ओवर में ही प्राप्त कर लिया। टॉस जीत कर सिडनी सिक्सर्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मेलबर्न स्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत अच्छी नहीं की और 6 ओवर के अन्दर ही टीम ने अपने 3 विकेट गवां दिए। पिछले मैच के हीरो केविन पीटरसन ने भी केवल 9 रनों का योगदान दिया। उसके बाद पारी को ग्लेन मैक्सवेल ( 28 रन ) ने सम्भाला लेकिन 100 रन से पहले वह भी आउट हो गए। मेलबर्न स्टार्स की तरफ से अंत में जेम्स फौकनर ने 28 रन और इवान गलबिस ने 24 रन बनाते हुए 50 रनों की साझेदारी की और टीम के स्कोर को 128 रनों तक पहुँचा दिया। सिडनी की तरफ से ऑफ़ स्पिनर नाथन लायन ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट हासिल किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज जो डेनली 12 रन बनकर आउट हो गए लेकिन उसके बाद डेनियल ह्युज्स और निक मैडिसन ने ताबड़तोड़ 92 रनों की साझेदरी की और टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया। मैडिसन ने इस दौरान 31 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। पारी के अंत में डेनियल ह्युज्स 49 रनों पर नाबाद रहे और टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी। मेलबर्न स्टार्स की तरफ से जैक्सन कॉलमैन ने 2.1 ओवर में 14 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया। मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ जीत के साथ सिडनी सिक्सर्स ने इस सीजन की दूसरी जीत हासिल करते हुए अंक तालिका में 7वें नंबर पर ही बनी हुई और साथ ही मेलबर्न स्टार्स का भी निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। वह अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर मौजूद हैं। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: मेलबर्न स्टार्स: 128/7 ( ग्लेन मैक्सवेल 28, नाथन लायन 3/18 ) सिडनी सिक्सर्स: 129/2 ( निक मैडिसन 62, जैक्सन कॉलमैन 1/14 )