बिग बैश लीग में आज खेले गए मुकाबले में सिडनी थंडर ने होबार्ट हरिकेंस को 57 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 166 रन बनाए। जवाब में होबार्ट हरिकेंस की टीम 109 रन बनाकर आउट हो गई और मुकाबला हार गई। जोस बटलर को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
इससे पहले होबार्ट हरिकेंस ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। सिडनी के ओपनर बल्लेबाज कर्टिस पीटरसन महज 15 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जोस बटलर ने 41 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 67 रन बनाए और शेन वॉटसन (41) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 95 रन जोड़े। दोनों के आउट होने के बाद कैलम फर्ग्युसन ने 24 रन बनाए और सिडनी थान्दर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 166 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा कर लिया। क्लाइव रोज ने होबार्ट के लिए 2 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी होबार्ट हरिकेंस का पहला विकेट 23 रनों के कुल स्कोर पर शोर्ट (15) के रूप में गिरा। इसके बाद एलेक्स डुलान ने 32 गेंद पर 34 रनों की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद होबार्ट के एक के बाद एक कई विकेट गिरते गए और आवश्यक रनरेट भी बढ़ती चली गई। अंत में पूरी टीम बीसवें ओवर की तीसरी गेंद पर 109 रन बनाकर आउट हो गई और 57 रनों से मैच गंवा दिया। सिडनी के लिए पांच गेंदबाज इस्तेमाल हुए और सभी ने 2-2 विकेट झटके।
संक्षिप्त स्कोर
सिडनी थंडर: 166/5
होबार्ट हरिकेंस: 109/10