बिग बैश लीग में आज मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में सिडनी थंडर ने मेलबर्न स्टार्स को 7 विकेट से और पर्थ के वाका स्टेडियम में पर्थ स्कॉर्चर्स ने होबार्ट हरिकेंस को 5 विकेट से हरा दिया। पहले मैच में कप्तान शेन वाटसन ने 49 रनों की नाबाद पारी के साथ 1 विकेट भी लिया और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 'मैन ऑफ़ द मैच' चुना गया। दूसरे मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स के एश्टन एगर ने 4 ओवर में 14 रन दिए और 2 विकेट हासिल किये और साथ ही 13 रन बनाकर नाबाद रहे। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें 'मैन ऑफ़ द मैच' के अवार्ड से नवाजा गया। पहले मैच में सिडनी थंडर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मेलबर्न की तरफ से एक छौर से पीटर हैंड्सकोम्ब ने 57 रनों की अर्धशतकीय पारी और सैब गोच ने 31 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल टीम के स्कोर को 20 ओवर में 147 रनों पर पहुंचा दिया। टीम के दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन और ग्लेन मैक्सवेल फ्लॉप रहे। सिडनी थंडर ने 148 रनों के लक्ष्य को 17वें ओवर में ही प्राप्त कर लिया। सिडनी की तरफ से उस्मान खवाजा ने 44 और शेन वाटसन ने नाबाद 49 रन बनाये। आज के दूसरे मुकाबले में घरेलू टीम पर्थ ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। होबार्ट की तरफ से शुरुआत में मैथ्यू वेड ने ताबड़तोड़ 31 रन बनाये, तो अंत में साइमन मिलेंको ने 66 रनों की नाबाद धुंआधार पारी खेल टीम के स्कोर को 167 रनों पर पहुंचा दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पर्थ स्कॉर्चर्स की शुरुआत खराब रही लेकिन कैमरून बेन्क्रोफ्ट ने 54 रन और अंत में एश्टन टर्नर ने नाबाद 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल पर्थ को 5 विकेट से जीत दिला दी। आज के पहले मैच में मिली सिडनी थंडर को जीत के साथ टीम ने अंक तालिका में 5वां स्थान प्राप्त कर लिया है और सेमीफाइनल की रेस में अपने आप को कायम रखा है, तो हार के बाद मेलबर्न स्टार्स अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर बनी हुई है। इसके साथ ही दूसरे मैच में पर्थ ने होबार्ट के खिलाफ मैच जीतते हुए अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है, तो हार के बावजूद होबार्ट हरिकेंस तीसरे नंबर पर ही काबिज है। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: मेलबर्न स्टार्स: 147/6, सिडनी थंडर: 149/3 होबार्ट हरिकेंस: 167/5, पर्थ स्कॉर्चर्स: 168/5