बिग बैश लीग (BBL 2020-21) के दसवें सीजन की शुरुआत 10 दिसंबर से होगी। पहले मैच में मौजूदा चैंपियन सिडनी सिक्सर्स का सामना होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ होगा। इस बार भी टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा लेंगी और कुल मिलाकर 61 मैच खेले जाएंगे। पिछले साल फाइनल में सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न स्टार्स को हराकर दूसरी बार खिताब जीता था।
पर्थ स्कॉर्चर्स ने सबसे ज्यादा तीन बार अभी तक बीबीएल का खिताब जीता है, वहीं सिडनी सिक्सर्स ने दो और ब्रिस्बेन हीट, सिडनी थंडर, एडिलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स ने एक-एक बार खिताब पर कब्ज़ा किया है। क्रिस लिन ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 2332 रन बनाये हैं, वहीं बेन लॉफलिन ने सबसे ज्यादा 110 विकेट लिए हैं।
BBL 2020-21 का पूरा कार्यक्रम
BBL 2020-21 के पूरे कार्यक्रम के लिए यहाँ क्लिक करें
Edited by निशांत द्रविड़