बिग बैश लीग के इस सीजन से इंग्लैंड के कई खिलाड़ी बाहर हो रहे हैं। हाल ही में जॉनी बेयरेस्टो श्रीलंका टेस्ट सीरीज की वजह से बीबीएल से बाहर हो गए थे तो वहीं टॉम बैंटन ने बायो-बबल की दिक्कतों की वजह से अपना नाम वापस ले लिया था। इसके बाद अब दिग्गज ऑलराउंडर टॉम करन ने भी बिग बैश लीग के इस सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है। फैमिली के साथ समय बिताने के लिए टॉम करन ने बीबीएल के इस सीजन नहीं खेलने का फैसला किया है।
टॉम करन बीबीएल में सिडनी सिक्सर्स की टीम का हिस्सा थे और उनके नहीं होने से टीम को बड़ा झटका लगा है। क्रिसमस के बाद वो सिडनी सिक्सर्स की टीम को ज्वॉइन करने वाले थे। हालांकि अब वो इसमें नहीं खेलेंगे।
टॉम करन ने बीबीएल से नाम वापस लेने को लेकर दी प्रतिक्रिया
उन्होंने एक बयान में कहा "बिग बैश लीग के इस सीजन में नहीं खेल पाने को लेकर मैं दुखी हूं। आपको पता है कि ये काफी चुनौतीपूर्ण साल रहा है और जुलाई से ही मैं बायो बबल में हूं। सिडनी सिक्सर्स की तरफ से खेलकर मैं अपने आपको काफी लकी महसूस कर रहा हूं। मैंने पिछले 2 साल इस टीम में काफी लुत्फ उठाया और ये दावे के साथ कह सकता हूं कि ये फैसला काफी सोच-समझकर मैंने लिया है। उम्मीद है कि आने वाले सालों में मैं जबरदस्त तरीके से वापसी करुंगा और दोबारा खेलुंगा। हालांकि अभी मुझे थोड़ा वक्त की जरुरत है और फैमिली के साथ समय बिताना है।"
इससे पहले टॉम बैंटन ने भी अपना नाम वापस ले लिया था। उन्होंने कहा था कि जितना मैंने सोचा था ये उससे काफी ज्यादा मुश्किल है। बायो - बबल में इतना वक्त बिताने के बाद मुझे ये एहसास हुआ कि ये मेरे लिए अच्छा नहीं है। मुझे पता है कि पिछले साल बीबीएल के दौरान ब्रिस्बेन हीट ने मेरी काफी अच्छी तरह से देखभाल की थी जब मैंने टीम के कोच डैरेन लेहमैन और कप्तान क्रिस लिन से इस बारे में बात की तो मुझे पता था कि वो मेरी दिक्कतों को जरुर समझेंगे।