आंद्रे रसेल और ग्लेन मैक्सवेल की धुआंधार पारी से टीम की जबरदस्त जीत

Big Bash League 2021-22 - Andre Russell
Big Bash League 2021-22 - Andre Russell

बिग बैश लीग (BBL 2021-22) के 10वें मैच में मेलबर्न स्टार्स ने सिडनी थंडर (THU vs STA) को 6 विकेट से हराकर दूसरी जीत दर्ज की। सिडनी थंडर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 151/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मेलबर्न स्टार्स ने 17.1 ओवर में ही चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। स्टार्स की तरफ से आंद्रे रसेल और ग्लेन मैक्सवेल ने धुआंधार पारियां खेली।

Ad

टॉस हारकर पहले खेलते हुए सिडनी थंडर की शुरुआत खराब रही और 12वें ओवर में तक 65 के स्कोर पर उनके चार विकेट गिर चुके थे। एलेक्स हेल्स ने 28 रनों की पारी खेली, लेकिन उनके अलावा सैम वाइटमैन, मैथ्यू गिल्कीस और सैम बिलिंग्स फ्लॉप रहे। हेल्स के आउट होने के बाद एलेक्स रॉस ने डेनियल सैम्स (22) के साथ 84 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई और।

रॉस ने 49 गेंदों में 77 रनों की नाबाद धुआंधार पारी खेली और टीम को 150 के पार पहुंचाया। स्टार्स की तरफ से क़ैस अहमद और ब्रॉडी काउच ने दो-दो विकेट लिया।

लक्ष्य के जवाब में स्टार्स को दो झटके 24 के स्कोर तक लग गए थे, लेकिन उसके बाद ग्लेन मैक्सवेल (25 गेंद 40) ने मार्कस स्टोइनिस (30 गेंद 31) के साथ तीसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को संभाला। हालाँकि 83 के स्कोर पर तनवीर सांघा ने स्टोइनिस और मैक्सवेल को चलता किया, लेकिन उसके बाद आंद्रे रसेल ने 22 गेंदों में 5 छक्कों की मदद से 43 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और हिल्टन कार्टराइट (12 गेंद 22) के साथ मिलकर टीम को 17 गेंद शेष रहते जीत दिला दी।

बिग बैश लीग में फ़िलहाल सिडनी सिक्सर्स, पर्थ स्कॉर्चर्स और मेलबर्न स्टार्स 7-7 अंकों के साथ टॉप पर हैं। ब्रिस्बेन हीट ने अभी तक खाता नहीं खोला है और कल उनका सामना मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ होगा।

Quick Links

Edited by Prashant
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications