डार्सी शॉर्ट की तूफानी पारी के बाद भी टीम हारकर टूर्नामेंट से बाहर

BBL 2021-22 - Stars v Hurricanes
BBL 2021-22 - Stars v Hurricanes

बिग बैश लीग (BBL) के एलिमिनेटर मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) ने होबार्ट हरिकैंस (Hobart Hurricanes) की टीम को 22 रनों से हराते हुए नॉक आउट मैच में जगह बनाई। वहीँ होबार्ट की टीम इस हार के साथ ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई। पहले बल्लेबाजी करते हुए एडिलेड ने 6 विकेट पर 188 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में खेलते हुए होबार्ट की टीम बीसवें ओवर में 166 रनों के कुल स्कोर पर सिमट गई।

एडिलेड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और यह सही साबित हुआ। एलेक्स कैरी और मैथ्यू शॉर्ट ने तेज बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए शतकीय भागीदारी निभाई। कैरी 45 गेंद में 67 रन बनाकर आउट हुए। वहीँ शॉर्ट ने तेज बल्लेबाजी जारी रखी। हालांकि बीच में विकेट भी गिरे और शॉर्ट को साथ देने वाला बल्लेबाज नहीं मिला लेकिन उन्होंने अकेले बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंद में 89 रन बनाते हुए एडिलेड का स्कोर 6 विकेट पर 188 रनों के स्कोर तक पहुँचाया। होबार्ट की टीम के लिए मेरेडिथ और थॉमस रोजर्स ने होबार्ट के लिए 2-2 विकेट हासिल किये।

जवाब में खेलते हुए होबार्ट की खराब शुरुआत रही। मैकडर्मोट महज 6 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद मैथ्यू वेड भी 7 रन बनाकर चलते बने। कैलेब जेवेल क्रीज पर कुछ देर रहे और 35 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। उनके बाद डार्सी शॉर्ट ने आकर्षक शॉट जमाए और तेजी से बल्लेबाजी करते हुए जीत की उम्मीद जगाई लेकिन 34 गेंद में 56 रन बनाकर वह आउट हो गए और टीम भी दो गेंद शेष रहते 166 रन बनाकर आउट हो गई और मैच हार गई। एडिलेड के कप्तान पीटर सिडल ने धाकड़ गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। इस तरह एडिलेड की टीम नॉक आउट मैच के लिए आगे चली गई और होबार्ट का सफर समाप्त हो गया। मैथ्यू शॉर्ट प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए।

संक्षिप्त स्कोर

एडिलेड स्ट्राइकर्स: 188/6

होबार्ट हरिकैंस: 166/10

Quick Links