पुरुष बिग बैश लीग (BBL) में आज एक ही मुकाबला खेला गया। इसमें एडिलेड स्ट्राइकर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 49 रनों के अंतर से हरा दिया। एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 149 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम 19वें ओवर में महज 100 रन बनाकर आउट हो गई।
एडिलेड स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मैथ्यू शॉर्ट और वेदरेल्ड ने पहले विकेट के लिए 34 रन जोड़े। इस बीच वेदरेल्ड 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। शॉर्ट अच्छा खेल रहे थे और शुरुआत भी उनको मिल गई थी लेकिन 17 गेंद में 32 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। हैरी निल्सन भी 14 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। लगातार गिरते विकेटों के बीच जोनाथन वेल्स ने थोड़ी देर बेहतर बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए स्कोर को चलाए रखा। वह 30 गेंद में 37 रन बनाकर आउट हो गए। राशिद खान ने 13 और जॉर्ज गार्टन ने 19 रन बनाए। इस तरह एडिलेड की टीम 19 ओवर में 149 रन बनाकर आउट हो गई। मेलबर्न के लिए केन रिचर्डसन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किये। रीस टॉपली को भी 3 विकेट मिले।
जवाब में खेलते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए सैम हार्पर और मैकेंजी हार्वे ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े। इस बीच हार्वे 19 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए और टीम का विकेट पतन भी शुरू हो गया। सैम हार्पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। वह 33 रन बनाकर आउट हुए। अन्य सभी बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते थे। इस तरह पूरी मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम उन्नीसवें ओवर में 100 रन के कुल स्कोर पर सिमट गई। वेस एगर ने एडिलेड के लिए 3 विकेट चटकाए, राशिद खान ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट झटके।
संक्षिप्त स्कोर
एडिलेड स्ट्राइकर्स: 149/10
मेलबर्न रेनेगेड्स: 100/10