पुरुष बिग बैश लीग (BBL) के 11वें मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 5 विकेट के अंतर से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स ने 6 विकेट पर 140 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए ब्रिस्बेन हीट ने 5 विकेट पर 141 रन बनाते हुए मुकाबले में जीत हासिल की।
ब्रिस्बेन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। मेलबर्न का पहला विकेट सैम हार्पर के रूप में गिरा। वह 12 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। मैडिनसन अच्छा खेल रहे थे लेकिन वह भी 19 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। इस बीच कुछ और विकेट भी गिरे लेकिन मैकेंजी हार्वे क्रीज पर टिककर खेलते रहे। वह 56 गेंद में 71 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके बल्ले से 8 चौके आए। इस तरह मेलबर्न रेनेगेड्स ने 20 ओवर खेलकर 6 विकेट पर 140 रन बनाए। जेम्स बैजली ने ब्रिस्बेन हीट के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।
जवाब में खेलते हुए ब्रिस्बेन हीट ने बेहतरीन शुरुआत की। मैक्स ब्रियांट और क्रिस लिन ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। इस बीच क्रिस लिन 15 गेंद में 32 रन बनाकर आउट हो गए। ब्रियांट भी 17 गेंद में 18 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। उनके बाद बेन डकेट भी 11 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। लगातर गिरते विकेटों के बीच सैम हीजलेट क्रीज पर टिककर बल्लेबाजी करते रहे और टीम को लक्ष्य के करीब लेकर जाने में अहम भूमिका निभाई। वह 29 गेंद में 44 रन बनाकर नाबाद रहे। जेम्स बैजली ने भी 12 गेंद में 16 रन बनाए। इस तरह ब्रिस्बेन हीट ने 5 विकेट पर 141 रन बनाते हुए इस मुकाबले में जीत हासिल की। मेलबर्न के लिए जहीर खान ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए।
संक्षिप्त स्कोर
मेलबर्न रेनेगेड्स:140/6
ब्रिस्बेन हीट: 141/5