बिग बैश लीग (BBL) में आज एक मैच खेला गया। इसमें सिडनी थंडर ने ब्रिस्बेन हीट को 53 रनों से पराजित कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी थंडर की टीम ने 7 विकेट पर 196 रन का बड़ा स्कोर हासिल किया। जवाब में खेलते हुए ब्रिस्बेन की टीम 18वें ओवर में महज 143 रन बनाकर आउट हो गई।
टॉस ब्रिस्बेन हीट ने जीता और गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जो गलत साबित हुआ। मैथ्यू जिल्केस और एलेक्स हेल्स ने सिडनी थंडर को बेहतरीन शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़े। इसके बाद जिल्केस 28 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। एलेक्स हेल्स अच्छा खेल रहे थे लेकिन वह भी 35 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। उनके बाद जेसन सांघा और सैम बिलिंग्स ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। सांघा 39 रन बनाकर आउट हुए। बिलिंग्स का बल्ला जमकर बोला और वह 27 गेंद में 64 रन बनाने में सफल रहे। निचले क्रम के बल्लेबाजों से ज्यादा सहयोग नहीं मिला और सिडनी का स्कोर 7 विकेट पर 196 रन तक पहुंचा। ब्रिस्बेन के लिए जेवियर बैर्टलेट, स्टेकेटी, स्वेप्स्न ने 2-2 विकेट हासिल किये।
जवाब में खेलते हुए ब्रिस्बेन ने शुरुआत में ही क्रिस लिन का विकेट गंवा दिया। वह महज 4 रन बना पाए। उनके बाद विकेट गिरने का सिलसला शुरु हो गया। महज 15 रन के कुल स्कोर पर ही टीम के 5 विकेट गिर गए थे। यहाँ से जीतना मुश्किल हो गया था लेकिन कुछ हद तक टीम को टॉम कूपर और जेवियर बैर्टलेट ने संभाला। दोनों ने क्रमशः 32 और 42 रन बनाए। मार्क स्टेकेटी ने भी 33 रन की पारी खेली लेकिन बड़े स्कोर के सामने उनकी पारी भी नाकाफी रही। ब्रिस्बेन की टीम 18वें ओवर में 143 रन बनाकर आउट हो गई। सिडनी के लिए शाकिब महमूद ने 4 और तनवीर सांघा ने 3 विकेट झटके।
संक्षिप्त स्कोर
सिडनी थंडर: 196/7
ब्रिस्बेन हीट: 143/10