बिग बैश लीग (BBL) के 54वें मैच में होबार्ट हरिकैंस ने मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम को 6 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए होबार्ट हरिकैंस ने 5 विकेट पर 182 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम 6 विकेट पर 176 रन के स्कोर तक पहुँच पाई। भारत के पूर्व खिलाड़ी उन्मुक्त चंद बीबीएल में पहली बार खेलते हुए फ्लॉप हो गए।
होबार्ट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और बेन मैकडर्मोट का विकेट गंवाया। वह 3 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद कैलेब जेवेल और मैथ्यू वेड ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय भागीदारी निभाई।जेवेल 35 और वेड 48 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद डार्सी शॉर्ट ने तेज बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंद में 37 रन बनाए। निचले क्रम से टिम डेविड ने 20 गेंद पर 46 रन की तेज पारी खेल होबार्ट की टीम का स्कोर 5 विकेट पर 182 रन तक पहुँचाया। रेनेगेड्स के लिए बॉयस और लैलोर ने 2-2 विकेट हासिल किये।
जवाब में खेलते हुए मेलबर्न ने जेम्स सिमौर का विकेट गंवाया। वह 24 रन बनाकर चलते बने। उनके बाद आरोन फिंच और शॉन मार्श ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए शतकीय साझेदारी की। इस समय मेलबर्न की टीम जीत दर्ज करते हुए नज़र आ रही थी। इस बीच फिंच 75 और मार्श 51 रन बनाकर आउट हो गए। पहली बार खेल रहे उन्मुक्त चंद भी 6 रन बनाकर आउट हुए। उनको संदीप लामिचाने ने आउट किया। इसके बाद रन रेट पर असर पड़ा और मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम 6 विकेट पर 176 रन बनाकर आउट हो गई। होबार्ट हरिकैंस के लिए थॉमस रोजर्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये। उनके अलावा संदीप लामिचाने ने भी 2 सफलता हासिल की। रिले मेरेडिथ को 1 विकेट मिला।
संक्षिप्त स्कोर
होबार्ट हरिकैंस: 182/5
मेलबर्न रेनेगेड्स: 176/6