मिचेल मार्श का धुआंधार शतक, टीम को मिली बड़ी जीत

BBL 2021-22 - Hurricanes v Scorchers
BBL 2021-22 - Hurricanes v Scorchers

पुरुष बिग बैश लीग (BBL) के बारहवें मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चरस ने होबार्ट हरिकैंस की टीम को 53 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पर्थ ने 5 विकेट पर 182 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए होबार्ट हरिकैंस की टीम 129 रन बनाकर आउट हो गई। मिचेल मार्श प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए।

पर्थ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन ओपनर बल्लेबाज कॉलिन मुनरो बिना खाता खोले आउट हो गए। इस समय टीम का कुल स्कोर 3 रन था। यहाँ से मिचेल मार्श ने मोर्चा संभाला और टीम की पारी को आगे बढ़ाया। हालंकि कर्टिस पैटरसन और जोश इंग्लिस क्रमशः 13 और 2 रन बनाकर चलते बने। टर्नर ने 17 रन की पारी खेली, वहीँ मिचेल मार्श दूसर छोर से रन बना रहे थे। वह अपना अर्धशतक पूरा होने के बाद भी खेलते थे। इस बीच उनको लॉरी एवांस के रूप में एक जोड़ीदार मिला। एवांस ने 24 गेंद में 40 रनों की पारी खेली। इस बीच मिचेल मार्श अपना शतक पूरा करने में सफल रहते हैं। वह 60 गेंद में 100 रन पर नाबाद रहे। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के जड़े। इस तरह टीम का कुल स्कोर 5 विकेट पर 182 रन तक पहुंचा। होबार्ट के लिए नाथन एलिस ने 2 विकेट झटके।

जवाब में खेलते हुए होबार्ट ने सबसे पहले मैथ्यू वेड का विकेट गंवाया। वह 4 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। बेन मैकडरमॉट ने 41 रन की पारी खेली। डार्सी शॉर्ट ने 31 रन बनाए। उनके अलावा अन्य बल्लेबाज क्रीज पर टिकने में असमर्थ रहे। पूरी टीम 19 ओवर में 129 रन बनाकर आउट हो गई। पर्थ के लिए टाइमल मिल्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये।

संक्षिप्त स्कोर

पर्थ स्कॉर्चरस: 182/5

होबार्ट हरिकैंस: 129/10

Quick Links

Edited by निरंजन
App download animated image Get the free App now