बिग बैश लीग में ब्रिस्बेन हीट ने होबार्ट हरिकैंस की टीम को 14 रनों के अंतर से हरा दिया। वहीँ सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। टॉस के बाद इस मैच को रद्द कर दिया गया।
होबार्ट हरिकैंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। ब्रिस्बेन ने पेरसन के रूप में पहला विकेट गंवाया। वह 5 रन बनाकर आउट हुए। बेन डुकेट 5 और क्रिस लिन 13 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। कुछ देर बाद हीजेल्ट भी 26 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। मुश्किल में फंसी ब्रिस्बेन की टीम के लिए निचले क्रम से विल्डरमथ ने 21 गेंद में 28 रन बनाए। उनके अलावा बैजले ने 27 गेंद में नाबाद 44 रन की पारी खेली। इस तरह ब्रिस्बेन हीट ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 150 रन बनाए। नाथन एलिस ने होबार्ट हरिकैंस की टीम के लिए 3 विकेट हासिल किये। रोजर्स को भी 2 विकेट मिले।
जवाब में खेलते हुए होबार्ट की टीम अच्छी शुरुआत करने में नाकाम रही। मैथ्यू वेड और बेन मैकडर्मोट जल्दी आउट हो गए। वेड ने 1 रन बनाया और मैकडर्मोट बिना खाता खोले आउट हो गए। डार्सी शॉर्ट ने 27 और हैरी ब्रूक ने 22 रन बनाए। नाथन एलिस ने 18 रन बनाए। निचले क्रम से थॉमस रोजर्स ने 20 गेंद में नाबाद 33 रन की पारी खेली। इस तरह होबार्ट की टीम 8 विकेट पर 136 रन बनाकर आउट हो गई। ब्रिस्बेन के लिए जेवियर बार्टलेट ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किये। मुजीब उर रहमान के खाते में भी 3 विकेट आए।
दूसरा मुकाबला सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच होना था लेकिन बारिश के कारण मैच को रद्द कर दिया गया। सिडनी सिक्सर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और इसके बाद बारिश के कारण मुकाबला आगे नहीं बढ़ पाया। निर्धारित समय तक खेल शुरू नहीं हुआ और मैच रद्द कर दिया गया।