पुरुष बिग बैश लीग (BBL) टी20 टूर्नामेंट में आज दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में होबार्ट हरिकैंस ने डकवर्थ एंड लुईस नियम के तहत सिडनी सिक्सर्स को 44 रन से हरा दिया। दूसरे मैच में पर्थ स्कॉर्चस ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को 49 रनों के अंतर से हरा दिया।
पहले मुकाबले में होबार्ट हरिकैंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले विकेट के लिए मैथ्यू वेड और डार्सी शॉर्ट ने बेहतरीन 111 रन जोड़े। इस बीच वेड 46 गेंद में 93 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद कैलेब जेवेल ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंद में 42 रन बनाए। डार्सी शॉर्ट ने 51 गेंद में नाबाद 73 रन बनाए और टीम का स्कोर 2 विकेट पर 213 रन तक पहुंचा। बारिश के कारण सिडनी सिक्सर्स को 18 ओवर में 196 रनों का लक्ष्य मिला जिसे वे नहीं बना पाए। सिडनी की टीम 4 विकेट पर 151 रन बना पाई। जोश फिलिप 46 गेंद में 72 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। इस तरह होबार्ट ने मैच जीत लिया।
एडिलेड के खिलाफ मुकाबले में पर्थ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। कॉलिन मुनरो और बैंक्रोफ्ट ने मिलकर धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और पहले विकेट के लिए 132 रन जोड़े। बैंक्रोफ्ट ने 45 रन बनाए लेकिन मुनरो ने क्रीज पर टिककर खेलते हुए 73 गेंद में 114 रन की नाबाद पारी खेली। इस तरह पर्थ की टीम ने 1 विकेट पर 195 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स ने जैक वेदरेल्ड के रूप में पहला विकेट गंवाया। हालांकि मैथ्यू शॉर्ट ने क्रीज पर टिककर खेलते हुए रन बनाए लेकिन अन्य बल्लेबाजों का सहयोग नहीं मिला। वह 47 गेंद में 63 रन बनाने में सफल रहे। इस तरह एडिलेड की टीम 146 रन के कुल स्कोर पर आउट हो गई। जेसन बेहरनडॉर्फ और एंड्रू टाई ने 3-3 विकेट हासिल किये।