बिग बैश लीग (BBL) में आज दो मैच खेले गए। पहले मैच में होबार्ट हरिकैंस ने सिडनी थंडर की टीम को पराजित किया। दूसरे मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स की टीम ने मेलबर्न रेनेगेड्स को हरा दिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए होबार्ट हरिकैंस ने बेन मैकडर्मोट का विकेट गंवाया। वह 18 रन बनाकर आउट हुए। यहाँ से कैलेब जेवेल और मैथ्यू वेड ने तेज बल्लेबाजी की और स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया। जेवेल 32 गेंद में 51 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन वेड अर्धशतक के बाद भी क्रीज पर रहे। वह 54 गेंद पर 83 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम का कुल स्कोर 6 विकेट पर 177 रन तक पहुंचा दिया। सिडनी थंडर के लिए गुरिंदर संधू ने दो विकेट हासिल किये। जवाब में खेलते हुए सिडनी ने मैथ्यू जिल्केस का विकेट गंवा दिया। वह 1 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद एलेक्स हेल्स और जेसन सांघा ने क्रमशः 38 और 31 रन की पारियां खेलते हुए टीम का स्कोरआगे बढ़ाया। उनके आउट होने पर स्थिति खराब हुई लेकिन नाथन मैकएंड्रू ने निचले क्रम से 30 रन बनाए। इस तरह सिडनी की टीम 9 विकेट पर 168 रन तक पहुँच पाई। मेरेडिथ और थॉम्पसन ने होबार्ट के लिए 3-3 विकेट हासिल किये।
मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ मेलबर्न रेनेगेड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। शॉन मार्श महज 7 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। उनके बाद कुछ और विकेट भी गिरे। आरोन फिंच ने 45 रन की पारी खेल टीम को 7 विकेट पर 122 रन तक पहुँचाया। जवाब में खेलते हुए मेलबर्न स्टार्स के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने धुआंधार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। मैक्सवेल ने 45 गेंद पर 68 रन बनाकर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। मेलबर्न स्टार्स ने 15वें ओवर में 4 विकेट पर 123 रन बनाकर मैच जीत लिया।