बिग बैश लीग (Big Bash League) में आज खेले गए पहले मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने मेलबर्न स्टार्स को हरा दिया। दूसरे मैच में सिडनी सिक्सर्स की टीम ने सिडनी थंडर को पराजित कर दिया।
मेलबर्न स्टार्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और यह सही साबित हुआ। एडिलेड के ओपनर मैट रेनशॉ 2 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर चले गए। इसके बाद मैथ्यू शॉर्ट ने तेजी से 33 रन की पारी खेली। इयान कॉकबैन 17 रन बनाकर चलते बने। वेल्स ने एक छोर पर खड़े होकर तेज बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 49 गेंद में 73 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम ने 6 विकेट पर 155 रन बनाए। मेलबर्न के लिए रैनबर्ड और हिंचलिफ़ ने 2-2 विकेट चटकाए। जवाब में खेलते हुए मेलबर्न ने जो क्लार्क का विकेट गंवाया। वह 9 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कुछ और विकेट गिरे और टीम के ऊपर दबाव भी आ गया। इस स्थिति में हिल्टन कार्टराईट ने क्रीज पर खड़े होकर धाकड़ बल्लेबाजी की और 49 रन बनाए लेकिन यह पारी नाकाफी साबित हुई और मेलबर्न की टीम 8 विकेट पर 132 रन के स्कोर तक ही पहुँच पाई।
सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ सिडनी थंडर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। सिडनी सिक्सर्स के बल्लेबाज जैक एडवर्ड्स जल्दी आउट हो गए। वह 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। यहाँ से जोश फिलिप और डेनियल ह्यूज ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय भागीदारी निभाई। फिलिप 57 और ह्यूज 66 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद हेनरिक्स ने 27 गेंद पर नाबाद 47 रन की तूफानी पारी खेलते हुए टीम को 5 विकेट पर 197 रन तक पहुंचा दिया। डेनियल सैम्स और मैकएंड्रू ने थंडर के लिए 2-2 विकेट झटके। जवाब में खेलते हुए सिडनी थंडर की टीम ने शुरू से विकेट गंवाए और उनके लिए बड़े स्कोर को हासिल करने मुश्किल हो गया। क्रिस ग्रीन एकमात्र बल्लेबाज थे जिनके बल्ले से 50 रन आए। थंडर की टीम 9 विकेट पर 137 रन बना पाई। सिडनी सिक्सर्स के लिए स्टीव ओ'कीफ ने 4 विकेट झटके।