बिग बैश लीग (BBL) में आज कुल दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में एडिलेड स्ट्राइर्स ने सिडनी सिक्सर्स की टीम को 8 विकेट के अंतर से हरा दिया। इसके बाद दूसरे मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चस ने ब्रिस्बेन हीट को 6 विकेट से हरा दिया।
सिडनी सिक्सर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जैक एडवर्ड्स और जोश फिलिप ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े। इस बीच फिलिप 22 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद हेनरिक्स भी 17 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। जैक एडवर्ड्स ने 34 और डैन क्रिस्चियन ने 22 रन की पारी खेली। निचले क्रम से जस्टिन अवेनडानो ने 52 रन की धाकड़ पारी खेलते हुए टीम को 7 विकेट पर 161 रन तक पहुंचा दिया। एडिलेड के लिए फवाद अहमद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये। एडिलेड के लिए जवाबी बल्लेबाजी करते हुए मैट रेनशॉ और हेनरी हंट ने पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े। हंट 15 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद इयान कॉकबैन ने धाकड़ बल्लेबाजी की। रेनशॉ ने 50 रन बनाए। कॉकबैन ने नाबाद 71 रन बनाए और एडिलेड ने अठारहवें ओवर में 2 विकेट पर 165 रन बनाकर मैच जीत लिया।
ब्रिस्बेन हीट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। हालांकि क्रिस लिन 7 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद भी विकेट गिरते रहे। क्रीज पर मैक्स ब्रियंट ने खड़े होकर बेहतरीन बल्लेबाजी की और 81 रन बनाकर टीम का स्कोर 7 विकेट पर 155 रन तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलते हुए पर्थ स्कॉर्चरस की टीम ने उन्नीसवें ओवर में 4 विकेट पर 156 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। उनके लिए सबसे ज्यादा रन मिचेल मार्श ने बनाए। उन्होंने 34 गेंद में 59 रनों की पारी खेली। कॉलिन मुनरो ने भी 24 रनों की पारी खेली।