बिग बैश लीग में आज कुल दो मैच खेले गए। पहले मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स ने ब्रिस्बेन हीट को 5 विकेट से हराया। दूसरे मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चरस को सिडनी थंडर ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 6 विकेट से हरा दिया।
मेलबर्न रेनेगेड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और ब्रिस्बेन हीट को बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया। ब्रिस्बेन ने जैक क्लैटन का विकेट सबसे पहले गंवा दिया। वह 15 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कुछ और विकेट भी गिरे लेकिन जैक लेहमन क्रीज पर टिके रहे और रन भी बनाते रहे। वह 52 गेंद में 65 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह टीम का कुल स्कोर 6 विकेट पर 128 रन तक पहुंचा। मेलबर्न के लिए केन रिचर्डसन, जहीर खान और नबी ने 2-2 विकेट हासिल किये। जवाब में खेलते हुए रेनेगेड्स ने सबसे पहले सैम हार्पर का विकेट गंवा दिया। वह खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद आरोन फिंच और शॉन मार्श ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 96 रन जोड़े। मार्श 35 गेंद में 57 रन बनाकर आउट हो गए। फिंच भी 37 रन बनाकर चलते बने। निक मैडिनसन ने 22 रन की पारी खेली और मेलबर्न ने 15 ओवर में 5 विकेट पर 129 रन बनाकर मैच जीत लिया।
पर्थ स्कॉर्चरस और सिडनी थंडर के मैच को बारिश के कारण 18-18 ओवर का कर दिया गया। पहले खेलते हुए पर्थ ने 18 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन बनाए। बैंक्रोफ्ट ने सबसे ज्यादा 30 रन की पारी खेली। उनके अलावा एश्टन एगर ने भी 22 रन की पारी खेली। सिडनी थंडर के लिए गुरिंदर संधू ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किये। जवाब में खेलते हुए सिडनी ने 4 विकेट पर 137 रन बनाकर डकवर्थ लुईस नियम से मैच जीत लिया। उनके बल्लेबाज जेसन सांघा ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए। मैथ्यू जिल्केस ने 32 रन की पारी खेली। पर्थ के लिए एंड्रू टाई ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किये।