पुरुष बिग बैश लीग (BBL) टी20 टूर्नामेंट में आज दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स ने होबार्ट हरिकैंस को 14 रनों से हरा दिया। दूसरे मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चरस ने ब्रिस्बेन हीट को 6 रन के अंतर से हरा दिया। पहला मुकाबला लॉन्सेंटन और दूसरा मुकाबला पर्थ के स्टेडियम में खेला गया।
होबार्ट हरिकैंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और यह सही भी साबित हुआ। सिडनी के जोश फिलिप 5 रन बनाकर आउट हुए। डेनियल ह्यूज 3 और जेम्स विन्स 13 रन बनाकर आउट हो गए। मुश्किल में फंसी टीम के लिए मोइसेस हेनरिक्स ने बेहतरीन कार्य करते हुए 73 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 48 गेंदों का सामना किया। इस तरह टीम का कुल स्कोर 9 विकेट पर 144 रन तक पहुंचा। होबार्ट के लिए थॉमस रोजर्स ने 3 विकेट झटके। जवाब में खेलते हुए होबार्ट के लिए मैथ्यू वेड और डार्सी शॉर्ट ने धाकड़ शुरुआत करते हुए 38 रन जोड़े। वेड 20 और शॉर्ट 21 रन बनाकर आउट हो गए। पीटर हैंड्सकोम्ब ने भी 31 गेंद में 47 रन की तूफानी पारी खेली। लगातार विकेट गिरने से होबार्ट की टीम पिछड़ गई और 8 विकेट पर 130 रन बनाकर मैच हार गई। टॉम करन ने सिडनी के लिए 3 विकेट झटके।
दूसरे मुकाबले में पर्थ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कर्टिस पैटरसन ने उनके लिए बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। वह 30 गेंद में 55 रन बनाकर आउट हुए। बैंक्रोफ्ट ने 25 और टर्नर ने 28 रन बनाए। इस तरह पर्थ का कुल स्कोर 6 विकेट पर 157 रन तक पहुंचा। जवाब में खेलते हुए ब्रिसबेन की टीम के विकेट शुरू में ही गिरने शुरू हो गए। ओपनर बल्लेबाज क्रिस लिन ने 27 रन बनाए। अन्य बल्लेबाज आउट होते रहे लेकिन टीम जीत के करीब जाकर 151 रन पर आउट हो गई। इस तरह पर्थ को 6 रन से जीत मिली। मैथ्यू केली ने 4 विकेट झटके।