ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ने की छक्कों की बारिश, टीम को मिली बड़ी जीत

BBL2021-22 - Renegades v Thunder
BBL2021-22 - Renegades v Thunder

बिग बैश लीग में आज दो मैच खेले गए। पहले मैच में सिडनी थंडर ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 129 रनों के अंतर से हराया। दूसरे मैच में होबार्ट हरिकैंस ने ब्रिस्बेन हीट को 8 विकेट के अंतर से हरा दिया।

मेलबर्न रेनेगेड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और सिडनी थंडर के मैथ्यू जिल्केस का विकेट हासिल किया। इसके बाद जेसन सांघा और एलेक्स हेल्स ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय भागीदारी निभाई। इस बीच सांघा 21 रन बनाकर आउट हो गए। हेल्स भी 63 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से लगातार विकेट गिरते रहे लेकिन डेनियल सैम्स ने एक छोर से तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 44 गेंद में नाबद 98 रन बनाए। इसमें 7 चौके और 8 छक्के थे। इस तरह सिडनी का स्कोर 7 विकेट पर 209 रन तक पहुंचा। जवाब में खेलते हुए मेलबर्न ने सैम हार्पर (4) के रूप में पहला विकेट गंवाया। विकेट गिरने का यह सिलसिला इसके बाद समाप्त ही नहीं हुआ। जेम्स सिमौर एकमात्र बल्लेबाज थे जिन्होंने सबसे ज्यादा 25 रन की पारी खेली। मेलबर्न रेनेगेड्स की पूरी टीम 15वें ओवर में 80 रन बनाकर आउट हो गई। मोहम्मद हसनैन से सिडनी के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये। उनके अलावा तनवीर सांघा और गुरिंदर संधू ने 2-2 विकेट हासिल किये।

दूसरे मैच में होबार्ट हरिकैंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया और ब्रिस्बेन के बल्लेबाज जैक क्लेटन को 6 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। लैचलन फीफर के अलावा उनका कोई बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिका। फीफर ने 51 गेंद में 69 रनों की पारी खेली और टीम का स्कोर 8 विकेट पर 144 रन तक पहुँचाया। संदीप लामिचाने ने होबार्ट के लिए 2 विकेट हासिल किये। जवाब में खेलते हुए होबार्ट ने 2 विकेट पर 145 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। बेन मैकडर्मोट ने अकेले ही मैच समाप्त कर दिया। वह 61 गेंद में 93 रन बनाने में सफल रहे।

Quick Links