बिग बैश लीग (BBL) के 17वें मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चरस ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 21 रनों से पराजित कर दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पर्थ की टीम ने 5 विकेट पर 206 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम ने कोशिश की लेकिन वे 5 विकेट पर 185 रन के स्कोर तक ही पहुँच पाए। मिचेल मार्श प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए।
पर्थ ने टॉस जीतकर पहले ब्ल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन ओपनर बल्लेबाज इंग्लिस और बैनक्रोफ्ट क्रमशः 2 और 24 रन बनाकर आउट हो गए। मिचेल मार्श ने धुआंधार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। कॉलिन मुनरो ने शुरुआत अच्छी की लेकिन 20 रन बनाकर चलते बने। उनके अलावा टर्नर भी 20 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। मार्श ने एक छोर से तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंद पर 86 रन की पारी खेली। लॉरी एवांस ने भी 16 गेंद में नाबाद 42 रनों की पारी खेली और टीम का कुल स्कोर 5 विकेट पर 206 रन तक पहुंचा दिया। मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए केन रिचर्डसन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये।
जवाब में खेलते हुए मैकेंजी हार्वे बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद आरोन फिंच और निक मैडिनसन ने धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए दूसरे विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी कर टीम की जीत की उम्मीद जगाई। इस बीच निक 41 गेंद में 67 और फिंच 43 गेंद में 68 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से मैच का पासा पलट गया। जैक फ्रेजर ने 24 गेंद में 30 रन की पारी खेली लेकिन यह नाकाफी रही। मेलबर्न रेनेगेड्स पूरे ओवर खेलकर 5 विकेट पर 185 रन के स्कोर तक पहुँच पाई। पर्थ के लिए एश्टन एगर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किये।
संक्षिप्त स्कोर
पर्थ स्कॉर्चरस: 206/5
मेलबर्न रेनेगेड्स: 185/5