ग्लेन मैक्सवेल ने धाकड़ प्रदर्शन कर अपनी टीम को जिताया

BBL 2021-22 - Stars v Heat (Maxwell)
BBL 2021-22 - Stars v Heat (Maxwell)

बिग बैश लीग (BBL) के 50वें मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) ने धाकड़ प्रदर्शन करते हुए ब्रिस्बेन हीट (Brisbane Heat) की टीम को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रिस्बेन की टीम ने 6 विकेट पर 149 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए मेलबर्न स्टार्स की टीम ने 14वें ओवर में 2 विकेट पर 150 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।

ब्रिस्बेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और यह फैसला सही साबित हुआ। नाथन मैकस्विने और क्रिस लिन ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े। इस बीच लिन 28 रन बनाकर चलते बने। उनके बाद मैकस्विने भी 20 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से बेन डुकेट ने एक छोर से धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 42 गेंद में 51 रन बनाए। उनकी इस पारी के कारण ब्रिस्बेन हीट की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 149 रन के स्कोर तक पहुंची। मेलबर्न की टीम के लिए ग्लेन मैक्सवेल और एडम जैम्पा ने 2-2 विकेट हासिल किये।

जवाब में खेलते हुए मेलबर्न ने धाकड़ शुरुआत की। जो क्लार्क और ग्लेन मैक्सवेल ने पहले विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी की। इस बीच मैक्सवेल 37 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन क्लार्क अपने छोर पर टिके रहे। वह अर्धशतक बनाने के बाद 36 गेंद पर 62 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। दोनों बल्लेबाज अपनी पारियों से जीत की नींव डाल चुके थे। बचा हुआ काम हिल्टन कार्टराईट और स्टोइनिस ने पूरा कर दिया। दोनों ने क्रमशः 16 और 29 रन बनाए और मेलबर्न ने 14वें ओवर में 2 विकेट पर 150 रन का स्कोर बनाते हुए जीत हासिल की। ब्रिस्बेन की टीम के लिए स्टेकेटी आर बैजली को 1-1 विकेट मिला। मेलबर्न स्टार्स के लिए धाकड़ ऑल राउंड प्रदर्शन करने के लिए ग्लेन मैक्सवेल को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

संक्षिप्त स्कोर

ब्रिस्बेन हीट: 149/6

मेलबर्न स्टार्स: 150/2

Quick Links