बिग बैश लीग (BBL) के 34वें मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चरस ने सिडनी सिक्सर्स को 10 रनों के अंतर से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पर्थ ने 8 विकेट पर 143 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए सिडनी सिक्सर्स की टीम 8 विकेट पर 133 रन तक ही पहुँच पाई और मैच हार गई।
पर्थ स्कॉर्चरस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और अपने ओपनर बल्लेबाज बैंक्रोफ्ट का विकेट गंवा दिया। वह 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कर्टिस पैटरसन और कॉलिन मुनरो ने क्रीज पर टिककर कुछ रन बनाए लेकिन दोनों 27-27 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। यहाँ से कुछ और विकेट गिरने पर पर्थ की स्थिति थोड़ी खराब हुई लेकिन आरोन हार्डी ने 24 गेंद पर 45 रन की पारी खेली। उनके अलावा एश्टन एगर ने भी 20 गेंद पर 29 रन की पारी खेली और पर्थ स्कॉर्चरस का स्कोर 8 विकेट पर 143 रन तक पहुंचा दिया। सिडनी सिक्सर्स की टीम के लिए हेडन केर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किये। उनके अलावा डैन क्रिस्चियन ने भी 2 विकेट हासिल किये।
जवाब में खेलते हुए सिडनी सिक्सर्स की शुरुआत खराब रही। ओपनर बल्लेबाज जोश फिलिप, जेम्स विन्स, जैक एडवर्ड्स के विकेट जल्दी गिर गए। टीम के 4 विकेट महज 16 रन के कुल स्कोर पर गिर गए थे। यहाँ से जॉर्डन सिल्क और डेनियल क्रिस्चियन ने कुछ रन बनाए। सिल्क 16 रन के निजी स्कोर पर चलते बने लेकिन क्रिस्चियन ने क्रीज पर खड़े होकर पारी को आगे बढ़ाया लेकिन तेज गति से रन बनाने में नाकाम रहे। हालांकि वह 61 गेंद में 73 रन बनाकर आउट हुए और सिडनी सिक्सर्स की टीम 8 विकेट पर 133 रन के स्कोर तक पहुँच पाई। एंड्रू टाई और टाईमल मिल्स ने पर्थ के लिए 3-3 विकेट झटके।
संक्षिप्त स्कोर
पर्थ स्कॉर्चरस: 143/8
सिडनी सिक्सर्स: 133/8