ग्लेन मैक्सवेल की टीम 61 रनों पर आउट, विपक्षी टीम ने 152 रन से मैच जीता

सिडनी सिक्सर्स ने इस मुकाबले को एकतरफा बना दिया
सिडनी सिक्सर्स ने इस मुकाबले को एकतरफा बना दिया

पुरुष बिग बैश लीग (BBL) टी20 टूर्नामेंट के इस साल के सीजन का आगाज हो गया। पहले मैच में पहले मैच में सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न स्टार्स को 152 रनों से पराजित कर दिया। सिडनी सिक्सर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 213 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए मेलबर्न स्टार्स की टीम महज 61 रन बनाकर ढेर हो गई।

मेलबर्न स्टार्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और यह सही साबित नहीं हुआ। सिडनी सिक्सर्स के ओपनर बल्लेबाज जोश फिलिप और जेम्स विन्स ने पहले विकेट के लिए बेहतरीन 90 रन जोड़े। इस बीच विन्स 29 गेंद में 44 रन के स्कोर पर आउट हो गए। यहाँ से मोइसेस हेनरिक्स और जोश फिलिप ने मिलकर एक बार फिर से तेज बल्लेबाजी की। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय भागीदारी निभाई। फिलिप 47 गेंद में 83 रन बनाकर आउट हो गए। हेनरिक्स ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी जारी रखते हुए टीम का स्कोर 200 पार पहुंचा दिया। वह 38 गेंद में 76 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह सिडनी ने 4 विकेट पर 213 रनों का बड़ा स्कोर हासिल किया। ब्रॉडी काउच ने मेलबर्न के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए।

जवाब में बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न की टीम के लिए कुछ भी सही घटित नहीं हुआ। जो क्लार्क 1 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। इसके बाद यह विकेट पतन रुका नहीं। एक के बाद एक बल्लेबाज आउट होते रहे। सिर्फ दो ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा प्राप्त कर पाए, मैक्सवेल भी 4 रन बना पाए। इस तरह मेलबर्न की पूरी टीम बारहवें ओवर में 61 रन के कुल स्कोर पर आउट हो गई।स्टीव ओ'कीफ ने सबसे ज्यादा 4 विकेट सिडनी की तरफ से चटकाए। उनके अलावा सीन एबॉट ने भी बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए। जोश फिलिप को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

संक्षिप्त स्कोर

सिडनी सिक्सर्स: 213/4

मेलबर्न स्टार्स: 61/10

Quick Links