बिग बैश लीग (BBL) में सिडनी थंडर (Sydney Thunder) को हराते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) ने चैलेंजर मुकाबले के लिए क्वालीफाई कर लिया है। एडिलेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 184 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए सिडनी थंडर की टीम ने 6 विकेट पर 178 रन बनाए और मैच अपने नाम कर लिया।
एडिलेड स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। ओपनर बल्लेबाज एलेक्स कैरी और मैथ्यू शॉर्ट ने पहले विकेट के लिए 41 रन की भागीदारी की। इस बीच कैरी 23 रन बनाकर आउट हो गए। मैथ्यू शॉर्ट ने 28 गेंद में 39 रन की पारी खेली। उनके बाद इयान कॉकबैन ने जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंद में 65 रनों की धुआंधार पारी खेली। इसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे। निचले क्रम से थॉमस केली ने 13 गेंद में 16 रन बनाते हुए एडिलेड की टीम का स्कोर 6 विकेट पर 184 रन तक पहुँचाया। सिडनी थंडर के लिए गुरिंदर संधू ने 2 विकेट हासिल किये। उनके अलावा तनवीर सांघा ने 2 विकेट हासिल किये।
जवाब में खेलते हुए सिडनी थंडर ने एलेक्स हेल्स का विकेट सबसे पहले गंवाया। वह 9 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद उस्मान ख्वाजा भी 23 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। यहाँ से जेसन सांघा और एलेक्स रॉस ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 90 रन जोड़े। इस समय सिडनी की जीत के आसार नज़र आ रहे थे। इन दोनों के आउट होने पर जरूरी रन रेट ज्यादा हो गया और विकेट भी गिरे। इससे सिडनी की टीम के ऊपर दबाव आ गया। अंत में सिडनी की टीम 6 विकेट पर 178 रनों का स्कोर ही हासिल कर पाई। एडिलेड के लिए हैरी कॉनवे ने 2 और पीटर सिडल ने 2 विकेट हासिल किये।
संक्षिप्त स्कोर
एडिलेड स्ट्राइकर्स: 184/6
सिडनी थंडर: 178/6