बिग बैश लीग (BBL) के 24वें मुकाबले में सिडनी थंडर ने पर्थ स्कॉर्चरस की टीम को 34 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी थंडर की टीम ने 7 विकेट पर 200 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए पर्थ की टीम 8 विकेट पर 166 रन का स्कोर ही खड़ा कर पाई। सैम बिलिंग्स को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
पर्थ की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। सिडनी के बल्लेबाज मैथ्यू जिल्केस का विकेट जल्दी गिर गया। वह महज 2 रन बनाकर आउट हो गए। एलेक्स हेल्स 13 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद जेसन सांघा और सैम बिलिंग्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। सांघा ने 46 गेंद पर नाबाद 56 रन बनाए। सैम बिलिंग्स 35 गेंद में 67 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इस तरह सिडनी थंडर ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 200 रनों का स्कोर खड़ा किया। पर्थ के लिए मैथ्यू केली ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये। मिचेल मार्श को भी 2 विकेट मिले।
जवाब में खेलते हुए पर्थ ने जोश इंग्लिस का विकेट जल्दी गँवा दिया। वह बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद मिचेल मार्श का विकेट भी गिर गया, वह 6 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। कर्टिस पैटरसन भी 10 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। यहाँ से कॉलिन मुनरो ने पारी को संभाला और तेजी से बल्लेबाजी की। वह एक छोर से रन बनाते रहे लेकिन दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिल पाया। हालांकि निचले क्रम से एंड्रू टाई ने 25 गेंद पर 44 रन बनाए लेकिन उनके आउट होने पर जरूरी रन रेट बढ़ गया। मुनरो 64 रन बनाकर नाबाद रहे और पर्थ की टीम 8 विकेट पर 166 रनों का स्कोर खड़ा कर पाई। नाथन मैकएंड्रू ने सिडनी के लिए 3 विकेट चटकाए।
संक्षिप्त स्कोर
सिडनी थंडर: 200/7
पर्थ स्कॉर्चरस: 166/8