पुरुष बिग बैश लीग (BBL) के नए सीजन में सिडनी थंडर ने बेहतरीन शुरुआत की है। टीम ने अपने पहले मैच में ब्रिस्बेन हीट की टीम को 7 विकेट के बड़े अंतर से पराजित किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रिस्बेन हीट ने 8 विकेट पर 140 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए सिडनी थंडर की टीम ने 3 विकेट पर 141 रन बनाते हुए जीत दर्ज की।
सिडनी थंडर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और यह सही साबित हुआ। विपक्षी टीम ब्रिस्बेन हीट का पहला विकेट मैक्स ब्रियांट के रूप में गिरा, वह 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद क्रिस लिन भी 9 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। इस मुश्किल स्थिति में टीम के लिए बेन डुकेट और सैम हीजलेट सहारा बने। दोनों मिलकर स्कोर को 99 रन तक लेकर गए। हीजलेट 42 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कुछ और विकेट गिरे। डुकेट भी 35 गेंद में 46 रन बनाकर चलते बने। विकेट गिरने से रन गति में कमी आई और टीम 8 विकेट पर 140 रन ही बना पाई।सिडनी थंडर के लिए डेनियल सैम ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। गुरिंदर संधू और मैकएंड्रू 2 विकेट चटकाए।
जवाब में खेलते हुए सिडनी थंडर की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। एलेक्स हेल्स बिना खाता खोले आउट हो गए। सैम वाईटमैन भी ज्यादा समय तक नहीं टिके और 11 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। मैथ्यू जिल्केस (20) का विकेट गिरने से कुल स्कोर 3 विकेट पर 32 रन हो गया। यहाँ से सैम बिलिंग्स और एलेक्स रॉक्स ने मिलकर मोर्चा संभाला और तेजी से बल्लेबाजी की। दोनों ने अविजित शतकीय भागीदारी निभाई। बिलिंग्स ने 36 गेंद में 44 और रॉक्स ने 46 गेंद में नाबाद 61 रन बनाए। इस तरह से सिडनी ने 3 विकेट पर 141 रन बनाते हुए अठारहवें ओवर में जीत हासिल की।
संक्षिप्त स्कोर
ब्रिस्बेन हीट: 140/8
सिडनी थंडर: 141/3