पाकिस्तानी स्पिनर की शानदार गेंदबाजी से टीम की रोमांचक जीत, आंद्रे रसेल हुए फ्लॉप 

BBL - Hobart Hurricanes v Melbourne Renegades
BBL - Hobart Hurricanes v Melbourne Renegades

BBL 2022-23 के 14वें मैच में Hobart Hurricanes ने Melbourne Renegades को कम स्कोर वाले रोमांचक मैच में 8 रनों से हराकर दूसरी जीत दर्ज की। होबार्ट हरिकेन्स ने पहले खेलते हुए 18 ओवर में सिर्फ 122 रन बनाये, जिसके जवाब में मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम 19.2 ओवरों में 114 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। होबार्ट हरिकेन्स के लिए शादाब खान ने 20 रन देकर तीन विकेट लिए, वहीं राइली मेरेडिथ ने 12 रन देकर 3 विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी होबार्ट हरिकेन्स शुरुआत अच्छी नहीं हुई और 10 ओवर के अंदर 69 के स्कोर पर उनके पांच विकेट गिर चुके थे। ओपनिंग के लिए आये जेम्स नीशम ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाये, वहीं डार्सी शॉर्ट 5, कैलेब ज्वेल 8, शादाब खान 14 और टिम डेविड 5 रन बनाकर आउट हुए। टीम की कप्तानी कर रहे नाथन एलिस ने 21 रनों की तेज़ पारी खेलकर टीम को 120 के पार पहुंचाया। मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से डेविड मूडी और अकील होसैन ने तीन-तीन विकेट लिए।

लक्ष्य के जवाब में मेलबर्न की शुरुआत काफी खराब रही और 11 के स्कोर तक उनके तीन विकेट गिर चुके थे। इसके बाद 41 के स्कोर पर आरोन फिंच (13) और 51 के स्कोर पर आंद्रे रसेल (2) भी आउट हो गए। विल सदरलैंड ने 29 गेंदों में 40 रनों की तेज़ पारी खेली, वहीं जोनाथन वेल्स ने 26 रन बनाये लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। आखिरी ओवर में चार गेंद शेष रहते सदरलैंड के आउट होते ही मेलबर्न की टीम ऑल आउट हो गई।

होबार्ट हरिकेन्स की तरफ से शादाब खान और राइली मेरेडिथ के अलावा जोएल पैरिस और टॉम रॉजर्स ने दो-दो विकेट लिए। मेलबर्न रेनेगेड्स की यह Big Bash League 2022-23 में चार मैचों में पहली हार है।

Quick Links

Edited by Prashant
App download animated image Get the free App now