कैच को पकड़ने के लिए फील्डर को करने पड़े 5 प्रयास, देखें यह अजीबोगरीब कैच का वीडियो

Neeraj
ब्रूडी काउच ने जगलिंग करते हुए लपका कैच
ब्रूडी काउच ने जगलिंग करते हुए लपका कैच

क्रिकेट मैच में कई बार ऐसे अद्भुत कैच देखने को मिलते हैं जिससे मैच देखने का रोमांच और भी ज्यादा बढ़ जाता है। क्रिकेट में एक कहावत भी है 'पकड़ो कैच जीतो मैच।' ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) 2022 की शुरुआत आज से हुई । टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में एक अजीबोगरीब कैच देखने को मिला जिसने सभी को हैरान कर दिया। सोशल मीडिया पर इस कैच का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल, टूर्नामेंट का पहला मैच आज सिडनी थंडर और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेला गया। इस मैच में मेलबर्न टीम के खिलाड़ी ब्रॉडी काउच ने एक अद्भुत कैच पकड़ा और इसको उन्होंने पूरे पांच प्रयास के बाद लपका। यह वाकया सिडनी थंडर की बल्लेबाजी के पहले ओवर के दौरान देखने को मिला। ट्रेंट बोल्ट की दूसरी गेंद पर मैथ्यू गिल्कीस ने फ्लिक शॉट खेला। यह गेंद सीधा शॉट थर्ड मैन पर खड़े ब्रॉडी काउच के पास गई और यहां एक अजीबेगरीब या कहें चमत्कारी कैच देखने को मिला।

कैच लपकते समय ब्रॉडी अपना संतुलन खो बैठे और गेंद उनके हाथ पर लगकर ऊपर की तरफ उछल पड़ी। काउच पूरी तरफ मैदान पर लेट चुके थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कैच पकड़ने की कोशिश लगातार जारी रखी। काउच ने अपने हाथ पांव चलाए और इसी बीच गेंद उनके पैर से टकराकर हाथ के पास आ गई। इस मौके को काउच ने भुनाया और एक अजीबोगरीब कैच लपक लिया। इस कैच को देख मानो ऐसा लगा जैसे यह क्रिकेट इतिहास का सबसे शानदार कैच हो जिसे देखकर कमेंटेटर्स के साथ सभी हैरान रह गए।

रोमांचक मुकाबले में सिडनी ने हासिल की जीत

दोनों टीमों के बीच खेला गया यह रोमांचक मैच सिडनी थंडर ने आखिरी ओवर में एक विकेट से जीता। पहले खेलते हुए मेलबर्न स्टार्स ने 9 विकेटों के नुकसान पर 122 रन बनाये। जवाब में सिडनी की टीम ने पूरे ओवर खेलने के बाद आखिरी गेंद पर 9 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम किया।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now