बेन मैकडरमॉट की 95* रनों की पारी गई बेकार, कप्तान मैथ्यू शॉर्ट और एलेक्स कैरी ने दिलाई अपनी टीम को जीत 

BBL - Adelaide Strikers v Hobart Hurricanes
BBL - Adelaide Strikers v Hobart Hurricanes

बिग बैश लीग के 13वें सीजन (BBL 2023-24) के 31वें मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने होबार्ट हरिकेन्स को 5 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए होबार्ट हरिकेन्स ने 165/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 19.2 ओवर में 168/5 का स्कोर बनाया। एडिलेड स्ट्राइकर्स के कैमरन बॉयस (2/13) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

एडिलेड स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और उसका फैसला पूरी तरह से सही साबित हुआ। होबार्ट हरिकेन्स की बल्लेबाजी शुरुआत से ही बिखर गई और टीम ने सिर्फ 40 रनों के अंदर अपने 5 विकेट गंवा दिए। कालेब ज्वेल 5 और मैकलिस्टर राइट 11 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, सैम हैन और निखिल चौधरी अपना खाता नहीं खोल पाए, जबकि कोरी एंडरसन ने 3 रन बनाये। टिम डेविड भी 15 रन बनाकर 12वें ओवर में 66 के स्कोर पर चलते बने।

हालाँकि, एक छोर से ओपनर बेन मैकडरमॉट रन बना रहे थे और उन्हें क्रिस जॉर्डन का साथ मिला, जिन्होंने 15 गेंदों में 30 रनों की तेजतर्रार पारी खेली और सातवें विकेट के लिए 38 गेंदों में 76 रनों की साझेदारी निभाई। मैकडरमॉट अंत तक नाबाद रहे और 61 गेंदों में 95 रन बनाये। एडिलेड स्ट्राइकर्स की तरफ से जेमी ओवरटन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी एडिलेड स्ट्राइकर्स को तूफानी शुरुआत मिली और ओपनर्स ने तीन ओवरों के अंदर ही 45 रन जड़ दिए। डार्सी शॉर्ट के रूप में टीम को पहला झटका लगा और वह तीसरे ओवर में 18 के निजी स्कोर पर आउट हुए। कप्तान मैथ्यू शॉर्ट ने 32 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली और क्रिस लिन के साथ मिलकर स्कोर को 100 के पार ले गए। लिन ने 37 रनों का योगदान दिया और 12वें ओवर में 109 के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए। एडम होस भी 3 रन बनाकर चलते बने।

सीजन का अपना पहला मैच खेल रहे एलेक्स कैरी ने 26 गेंदों में 36 रन बनाये और 160 के स्कोर पर आउट होने से पहले टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया। थॉमस केली ने नाबाद 15 और जेमी ओवरटन ने नाबाद 5 रन बनाकर अंतिम ओवर में अपनी टीम को जीत दिला दी। होबार्ट हरिकेन्स के कप्तान नाथन एलिस ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now