बिग बैश लीग के 13वें सीजन (BBL 2023-24) के 20वें मैच में मेलबर्न स्टार्स ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को 7 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम ने 20 ओवर में 205/4 का स्कोर बनाया, जवाब में मेलबर्न स्टार्स ने 19 ओवर में ही 211/3 का स्कोर बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मेलबर्न स्टार्स के मार्कस स्टोइनिस (19 गेंद 55*) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मेलबर्न स्टार्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी लेकिन एडिलेड स्ट्राइकर्स की शुरुआत अच्छी रही। कप्तान मैथ्यू शॉर्ट ने डार्सी शॉर्ट के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े। डार्सी शॉर्ट 20 गेंदों में 25 रन बनाकर छठे ओवर में आउट हुए। हालाँकि, मैथ्यू शॉर्ट अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे और 32 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हुए। उनके साथ मिलकर क्रिस लिन ने स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। लिन भी अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे और 42 गेंदों में 83 रनों की नाबाद पारी खेली। एडम होस ने 14 और जेमी ओवरटन ने नाबाद 19 रनों की पारी खेली। इस तरह टीम ने 200 पार का स्कोर बनाया। मेलबर्न स्टार्स के लिए कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मेलबर्न स्टार्स की शुरुआत खराब रही। तीसरे ओवर में थॉमस रोजर्स 8 रन बनाकर 24 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। डैन लॉरेंस और ब्यू वेब्स्टर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई और दोनों ने मिलकर स्कोर को 80 के पार पहुँचाया। लॉरेंस ने 26 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली और 83 के स्कोर पर आउट हुए। वेब्स्टर को ग्लेन मैक्सवेल का साथ मिला और इनके बीच भी अर्धशतकीय साझेदारी हुई। मैक्सवेल ने 17 गेंदों में 28 रन बनाये। यहाँ से बल्लेबाजी करने आये मार्कस स्टोइनिस ने तूफानी अंदाज दिखाया और 19 गेंदों में नाबाद 55 रन बनाकर अपनी टीम को आसानी से जीत दिला दी। वेब्स्टर भी 48 गेंदों में 66 रन बनाकर नाबाद रहे।
आपको बता दें कि बीते दिन मौजूदा सीजन का 19वां मुकाबला सिडनी थंडर और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेला गया, जो बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया और कोई नतीजा नहीं निकला।