BBL के 13वें सीजन (BBL 2023-24) में पांच दिन के ब्रेक के बाद फिर से एक्शन की शुरुआत हुई। मंगलवार को खेले गए मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने सिडनी थंडर को 6 विकेट से हराया, वहीं आज खेले गए मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स ने होबार्ट हरिकेन्स पर 9 विकेट से बड़ी और जबरदस्त जीत दर्ज की।
आइये नजर डालते हैं दोनों मुकाबलों के हाल पर
19 दिसंबर को खेले गए मुकाबले में सिडनी थंडर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 200/7 का बड़ा स्कोर बनाया। थंडर के लिए ओपनर कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने सबसे ज्यादा रन बनाये और 54 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली। एलेक्स रॉस ने 26 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 46 रन बनाये। वहीं ओलिवर डेविस ने 17 गेंदों में 32 और नाथन मैकएंड्रू ने 10 गेंदों में 22 रनों का योगदान दिया। एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए डेविड पायन और जेमी ओवरटन ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 19.4 ओवर में 205/4 का स्कोर बनाते हुए जीत दर्ज की। टीम के लिए कप्तान मैथ्यू शॉर्ट ने सिर्फ 41 गेंदों में धुआंधार 82 रन बनाये। उनकी पारी में पांच चौके और छह छक्के शामिल रहे। डार्सी शॉर्ट ने भी 47 गेंदों में 66 रन बनाये। हालाँकि, आखिरी में मैच फंसता दिखाई दे रहा था लेकिन एडम होस सिर्फ 9 गेंदों में नाबाद 28 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल रहे।
20 दिसंबर को खेले गए मुकाबले में होबार्ट हरिकेन्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 172/8 का स्कोर बनाया। हरिकेन्स के प्रमुख बल्लेबाज फ्लॉप रहे लेकिन क्रिस जॉर्डन ने सिर्फ 20 गेंदों में 59 रन बनाकर अपनी टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने का काम किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स ने 16.1 ओवर में ही 173/1 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। आरोन हार्डी ने सबसे ज्यादा 45 गेंदों में नाबाद 85 रनों की पारी खेली, वहीं जैक क्रॉली ने भी 46 गेंदों में नाबाद 65 रन बनाये।