BBL के 13वें सीजन में डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ समेत नजर आएंगे कई धाकड़ खिलाड़ी, जानिये सभी टीमों का स्क्वाड और पूरा शेड्यूल

Photo Courtesy: BBL Twitter
Photo Courtesy: BBL Twitter

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले प्रमुख T20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग (BBL) के 13वें सीजन की शुरुआत 7 दिसंबर से होनी है और 24 जनवरी को आखिरी मुकाबला खेला जायेगा। इस सीजन में भी कुल 8 टीमें नजर आएँगी और कुल 44 मैच देखने को मिलेंगे, जिसमें क्वालीफ़ायर, नॉकआउट, चैलेंजर और फाइनल मुकाबला भी शामिल है। पिछले दो सीजन जीतने वाली पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम गत विजेता के रूप में उतरेगी।

Ad

इस आर्टिकल में हम आपको BBL 2023/24 में भाग ले रही सभी टीमों के स्क्वाड और पूरे संस्करण के शेड्यूल की जानकारी देने जा रहे हैं।

BBL के 13वें सीजन में भाग लेने वाली सभी 8 टीमों का स्क्वाड

पर्थ स्कॉर्चर्स: एश्टन टर्नर (कप्तान), एश्टन एगर, जेसन बेहरनडॉर्फ, कूपर कोनोली, जैक क्रॉली, लॉरी इवांस, स्टीफन एस्किनाजी, आरोन हार्डी, लियाम हैस्केट, निक हॉब्सन, जोश इंग्लिस, मैथ्यू केली, मिचेल मार्श, हामिश मैकेंजी, लांस मॉरिस, झाई रिचर्डसन, सैम व्हाइटमैन, एंड्रू टाई

एडिलेड स्ट्राइकर्स: मैट शॉर्ट (कप्तान), वेस एगर, जेम्स बैजली, कैमरन बॉयस, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, ट्रैविस हेड, एडम होस, हेनरी हंट, थॉमस केली, क्रिस लिन, बेन मानेंटी, हैरी नील्सन, जेमी ओवरटन, डेविड पेन, डार्सी शॉर्ट, हेनरी थोर्टन, जेक वेदरल्ड

ब्रिस्बेन हीट: उस्मान ख्वाजा (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, सैम बिलिंग्स, जोश ब्राउन, मैक्स ब्रायंट, स्पेंसर जॉनसन, मैथ्यू कुहनेमन, मार्नस लैबुशेन, नाथन मैकस्वीनी, कॉलिन मुनरो, माइकल नेसर, जिमी पियरसन, विल प्रेस्टविज, मैथ्यू रेनशॉ, मिचेल स्वेपसन, जैक विल्डरमुथ, पॉल वाल्टर, जैक वुड

होबार्ट हरिकेन्स: नाथन एलिस (कप्तान), कोरी एंडरसन, इयान कार्लिस्ले, निखिल चौधरी, टिम डेविड, पैडी डूली, लियाम गुथरी, सैम हैन, पीटर हैटज़ोग्लू, सैम हेजलेट, कालेब ज्वेल, क्रिस जॉर्डन, बेन मैकडरमॉट, राइली मेरेडिथ, मिच ओवेन, बिली स्टैनलेक, मैथ्यू वेड, मैक राइट

मेलबर्न रेनेगेड्स: निक मैडिंसन (कप्तान), जो क्लार्क, क्विंटन डी कॉक, हैरी डिक्सन, आरोन फिंच, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मैकेंजी हार्वे, रुवांथा केल्लापोथा, नाथन लियोन, शॉन मार्श, फर्गस ओ'नील, केन रिचर्डसन, टॉम रोजर्स, पीटर सिडल, विल सदरलैंड, मुजीब उर रहमान, जॉन वेल्स, एडम ज़म्पा

मेलबर्न स्टार्स: ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, जो बर्न्स, हिल्टन कार्टराइट, ब्रॉडी काउच, नाथन कूल्टर-नाइल, लियाम डॉसन, सैम हार्पर, कैंपबेल केलवे, निक लार्किन, उसामा मीर, जोएल पेरिस, हारिस रऊफ, टॉम रोजर्स, मार्क स्टेकेटी, मार्कस स्टोइनिस, इमाद वसीम, ब्यू वेबस्टर (पहले गेम के लिए जोनो मेर्लो द्वारा रिप्लेस)

सिडनी सिक्सर्स: मोइसेस हेनरिक्स (कप्तान), शॉन एबॉट, जैक्सन बर्ड, टॉम करन जोएल डेविस, बेन ड्वारशुइस, जैक एडवर्ड्स, डेनियल ह्यूजेस, हेडन केर, टॉड मर्फी, इजहारुलहक नवीद, स्टीव ओ'कीफी, कर्टिस पैटरसन, मिच पेरी, जोश फिलिप, जॉर्डन सिल्क, स्टीव स्मिथ, जेम्स विंस

सिडनी थंडर: जेसन सांघा (कप्तान), कैमरन बैनक्रॉफ्ट, ओलिवर डेविस, लियाम डोडरेल, मैट गिलकस, क्रिस ग्रीन, एलेक्स हेल्स, लियाम हैचर, जमान खान, नाथन मैकएंड्रू, ब्लेक निकितारस, एलेक्स रॉस, विल साल्जमैन, डेनियल सैम्स, गुरिंदर संधू, तनवीर सांघा, डेविड वॉर्नर

Ad

BBL 2023-24 सीजन का पूरा शेड्यूल

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications