बिग बैश लीग के 13वें सीजन (BBL 2023-24) के 32वें मैच में ब्रिस्बेन हीट ने पर्थ स्कॉर्चर्स को 23 रनों से हराया और अपनी सातवीं जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए ब्रिस्बेन हीट ने 20 ओवर में 191/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पर्थ स्कॉर्चर्स ने 168/9 का स्कोर बनाया। ब्रिस्बेन हीट के माइकल नेसर (30 गेंद 64* और 2/31) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ब्रिस्बेन हीट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसकी शुरुआत ख़राब रही। दूसरे ओवर में कप्तान उस्मान ख्वाजा 8 गेंदों में 14 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। कोलिन मुनरो भी 2 रन बनाकर चौथे ओवर में 38 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। यहाँ से मार्नस लैबुशेन और मैट रेनशॉ की जोड़ी ने स्कोर को 70 के पार पहुंचाया। रेनशॉ ने 18 रनों का योगदान दिया और 72 के स्कोर पर आउट हुए। वहीं लैबुशेन ने 33 गेंदों में सात चौके की मदद से 45 रन बनाये। पॉल वॉल्टर सिर्फ 2 रन बनाकर 91 के स्कोर पर पांचवें विकेट के रूप में पवेलियन लौटे।
ऐसा लग रहा था कि टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुँच पायेगी लेकिन माइकल नेसर ने सैम बिलिंग्स के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 41 गेंदों में 80 रन जोड़े और स्कोर को 170 के पार ले गए। बिलिंग्स ने 21 गेंदों में 37 रन बनाये। वहीं, नेसर 30 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के लगाते हुए नाबाद 64 रनों की पारी खेली। पर्थ स्कॉर्चर्स की तरफ से जेसन बेहरनडॉर्फ और एश्टन एगर ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स को तीसरे ओवर में पहला झटका लगा और ओपनर जैक क्रॉली 13 गेंदों में 13 रन बनाकर 24 के स्कोर पर चलते बने। दूसरे ओपनर सैम वाइटमैन भी 16 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान आरोन हार्डी के बल्ले से 14 रन आये और वह नौवें ओवर में 58 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। यहाँ से जोश इंग्लिस और और लॉरी एवंस की जोड़ी ने 48 रन जोड़े, जिससे स्कोर 100 के पार पहुंचा।
हालाँकि, 13वें ओवर में 106 के स्कोर पर टीम को चौथा झटका लगा और इंग्लिस 28 रन बनाकर आउट हो गए। कूपर कोनोली (10) और एश्टन एगर (5) भी सस्ते में निपट गए। एवंस ने एक छोर से तेजी से रन बनाने का प्रयास किया और 29 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली। हालाँकि, अन्य कोई टिक नहीं पाया और टीम लक्ष्य से दूर रह गई। ब्रिस्बेन हीट की तरफ से माइकल नेसर, जेवियर बार्टलेट, मैथ्यू कुहनेमन और पॉल वॉल्टर ने दो-दो विकेट लिए।