बिग बैश लीग के 13वें सीजन (BBL 2023-24) के 17वें मैच में मेलबर्न स्टार्स ने होबार्ट हरिकेन्स को DLS की मदद से 7 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए होबार्ट हरिकेन्स ने 19.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 155 रन बनाये। हालाँकि, बारिश के दखल के कारण मेलबर्न स्टार्स को 7 ओवर में 67 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने तीन गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। मेलबर्न स्टार्स के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल (18 गेंद 35* और 3/29) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मेलबर्न स्टार्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और होबार्ट हरिकेन्स को पारी की छठी गेंद पर मैथ्यू वेड के रूप में बड़ा झटका लगा, जो 1 रन बनाकर आउट हुए। कालेब ज्वेल और मैकलिस्टर राइट ने स्कोर को 43 तक पहुँचाया लेकिन राइट 19 गेंदों में 33 रन बनाकर उसामा मीर का शिकार बने। सैम हैन भी कुछ खास नहीं कर पाए और 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ज्वेल ने 37 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली। टिम डेविड और कोरी एंडरसन क्रमशः 1 और 5 रन बनाकर आउट हुए। निखिल चौधरी ने 16 गेंदों में 32 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। क्रिस जॉर्डन ने 11 और कप्तान नाथन एलिस ने 10 रनों का योगदान दिया। लगातार विकेटों के कारण टीम पूरे ओवर नहीं खेल पाई और दो गेंद शेष रहते ही ऑलआउट हो गई। मेलबर्न स्टार्स के लिए ग्लेन मैक्सवेल और हारिस रउफ ने तीन-तीन विकेट लिए।
67 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न स्टार्स को पारी की पहली ही गेंद पर सैम हार्पर (0) के रूप में झटका लगा। इसी ओवर में मार्कस स्टोइनिस भी बिना कोई रन बनाये आउट हो गए। दूसरे ओवर में हिल्टन कार्टराइट भी 2 रन बनाकर चलते बने, जिससे टीम का स्कोर 6/3 हो गया। यहाँ से ग्लेन मैक्सवेल और थॉमस रोजर्स ने मोर्चा संभाला और चौथे विकेट के लिए 61 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए अपनी टीम को सातवें ओवर में जीत दिला दी। मैक्सवेल ने 35 रनों की नाबाद पारी खेली, वहीं रोजर्स भी 21 रन बनाकर नाबाद रहे। होबार्ट हरिकेन्स के लिए राइली मेरेडिथ ने दो विकेट और नाथन एलिस ने एक विकेट हासिल किया।