बिग बैश लीग के 13वें सीजन (BBL 2023-24) के 21वें मुकाबले में होबार्ट हरिकेन्स ने सिडनी थंडर को 7 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए सिडनी थंडर ने 20 ओवर में 150/8 का स्कोर खड़ा किया, जवाब में होबार्ट हरिकेन्स ने 18.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 151 रन बनाते हुए जीत दर्ज की। होबार्ट हरिकेन्स के क्रिस जॉर्डन (2/20) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
होबार्ट हरिकेन्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और सिडनी थंडर को बल्लेबाजी करते हुए तीसरे ही ओवर में पहला झटका लगा। ओपनर एलेक्स हेल्स 3 रन बनाकर 20 के स्कोर पर चलते बने। टॉम कोहलर-कैडमोर खाता भी नहीं खोल पाए और रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। कैमरन बैनक्रॉफ्ट भी 20 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हो गए। 51 के स्कोर पर ओलिवर डेविस भी 20 रन बनाकर चलते बने। एलेक्स रॉस ने 14 और डेनियल सैम्स ने 25 रन बनाये। निचले क्रम से कप्तान क्रिस ग्रीन ने 17 गेंदों में 33 रनों की नाबाद तेजतर्रार पारी खेली, वहीं गुरिंदर संधू ने भी 13 रन बनाये। इस तरह टीम पूरे ओवर खेलकर 150 के स्कोर तक पहुँचने में सफल रही। होबार्ट हरिकेन्स की तरफ से पैट्रिक डूली, क्रिस जॉर्डन और निखिल चौधरी ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी होबार्ट हरिकेन्स की शुरुआत अच्छी रही। कप्तान मैथ्यू वेड के साथ मिलकर कालेब ज्वेल ने पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े। वेड 22 गेंदों में 15 रनों की धीमी पारी खेलकर सातवें ओवर में आउट हुए। ज्वेल भी 20 गेंदों में 31 रन बनाकर इसी स्कोर पर चलते बने। यहाँ से मैकलिस्टर राइट और बेन मैकडरमॉट की जोड़ी ने स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। राइट ने 25 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली और 132 के स्कोर पर आउट हुए। मैकडरमॉट ने अर्धशतक जड़ा और 53 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई। कोरी एंडरसन ने भी नाबाद 12 रन बनाये।
आज का दूसरा मुकाबला ब्रिस्बेन हीट और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेला जाना था लेकिन बारिश के कारण टॉस भी नहीं संभव हुआ और मुकाबले को रद्द करना पड़ा।