बिग बैश लीग के 13वें सीजन (BBL 2023-24) के 18वें मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को 4 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 20 ओवर में 177/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मेलबर्न रेनेगेड्स ने 18.4 ओवर में 178/6 का स्कोर बनाया और मुकाबला अपने नाम किया। मेलबर्न रेनेगेड्स के जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क (37 गेंद 70) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
एडिलेड स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन पारी के दूसरे ही ओवर में कप्तान मैथ्यू शॉर्ट (8) का विकेट गंवा दिया। दूसरे विकेट के लिए डार्सी शॉर्ट और क्रिस लिन ने 82 रन जोड़े और स्कोर को 98 तक पहुँचाया। लिन ने अर्धशतक जड़ा और 34 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हुए। इसी स्कोर पर जेक वेदरल्ड खाता खोले बिना आउट हो गए। एडम होस भी 2 रन बनाकर चलते बने। डार्सी शॉर्ट अर्धशतक जड़ने में सफल रहे और 47 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली। आखिरी में जेमी ओवरटन ने 15 गेंदों में नाबाद 29 और हैरी नीलसन ने 5 गेंदों में नाबाद 17 रन बनाकर स्कोर को 170 के पार पहुँचाया। मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए मुजीब उर रहमान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में ओपनर क्विंटन डी कॉक (0) को पवेलियन जाना पड़ा। जो क्लार्क भी 19 गेंदों में 28 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। यहाँ से जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और उनका शॉन मार्श ने बखूबी साथ दिया। मैकगर्क ने 12वें ओवर में 123 के स्कोर पर आउट होने से पहले सिर्फ 37 गेंदों में पांच चौके और चार छक्के की मदद से 70 रनों की पारी खेली। कुछ विकेट जल्दी-जल्दी गिरे लेकिन मार्श ने 33 गेंदों में 54 रनों की पारी खेलते हुए स्कोर बराबरी पर पहुंचा दिया। टॉम रोजर्स ने नाबाद 1 रन बनाकर मैच खत्म किया। एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए डेविड पेन ने तीन विकेट झटके।