BBL: मेलबर्न रेनेगेड्स और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच पिच की वजह से मुकाबला हुआ रद्द, असमान उछाल ने सभी को किया हैरान 

BBL - Melbourne Renegades v Perth Scorchers
BBL - Melbourne Renegades v Perth Scorchers

ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग के 13वें सीजन (BBL 2023-24) का चौथा मैच मेलबर्न रेनेगेड्स और गत विजेता पर्थ स्कॉर्चर्स (Melbourne Renegades vs Perth Scorchers) के बीच गीलॉन्ग में खेला जा रहा था, लेकिन इसे बीच में ही रद्द कर दिया गया। मैच को रद्द किये जाने के पीछे खास वजह पिच का सुरक्षित ना होना बताया गया, जिसमें असमान उछाल देखने को मिला। इसी वजह से पर्थ स्कॉर्चर्स की पारी के सातवें ओवर की पांचवीं गेंद के बाद खेल आगे नहीं बढ़ाया गया और फिर मैदानी अम्पायर्स ने बातचीत करते हुए मैच को रद्द किये जाने का फैसला लिया।

मेलबर्न रेनेगेड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और पर्थ स्कॉर्चर्स को पारी की दूसरी ही गेंद पर झटका लगा। ओपनर स्टीफन एस्किनाजी बिना कोई रन बनाये टॉम रोजर्स की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गए। स्कोर बोर्ड पर 18 रन ही लगे थे कि टीम ने दूसरा विकेट गंवा दिया और कूपर कोनोली 6 रन बनाकर विल सदरलैंड की गेंद विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक को कैच दे बैठे।

इस बीच सातवें ओवर की पांचवीं गेंद का सामना जोश इंग्लिस (3*) ने किया और विल सदरलैंड की एक फुल लेंथ गेंद अजीब तरह से उछाल लेते हुए विकेटकीपर के पास गई। इसके बाद इंग्लिस के साथ-साथ नॉन स्ट्राइकर एन्ड पर खड़े आरोन हार्डी (20*) भी हैरान नजर आये। हार्डी ने अंपायर से कुछ कहा और इसके बाद मैदान पर मौजूद दोनों अम्पायरों ने आपस में कुछ देर बातचीत की और कुछ देर का समय माँगा और इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान से बाहर चले गए।

कुछ देर बाद असुरक्षति पिच के कारण मुकाबले को रद्द घोषित कर दिया गया। फैसले को लेकर मैदानी अम्पायरों की तरफ से कहा गया,

"आखिरी गेंद अस्वाभाविक तरीके से व्यवहार कर रही थी, यह खतरनाक तरीके से व्यवहार कर रही थी और हमें खेल रोकने के लिए मजबूर होना पड़ा। हमने पिच को देखा, यह खेलने योग्य नहीं लग रही थी, हमने पहले भी इस तरह कि चीजें देखी हैं। हमारे पास कुछ प्रक्रियाएं हैं, कुछ फॉलो-अप हैं, हमने परामर्श किया और अंतिम निर्णय पर पहुंचे।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now