ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी पारी गई बेकार, टीम को करीबी मुकाबले में मिली हार 

BBL - Melbourne Stars v Hobart Hurricanes
BBL - Melbourne Stars v Hobart Hurricanes

BBL के 13वें सीजन (BBL 2023-24) के 38वें मैच में होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ मेलबर्न स्टार्स को 7 रनों से हार झेलनी पड़ी। पहले खेलते हुए होबार्ट हरिकेन्स की टीम ने 20 ओवर में 187/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मेलबर्न स्टार्स की टीम पूरे ओवर खेलकर 180/4 का ही स्कोर बना सकी। होबार्ट हरिकेन्स के कप्तान नाथन एलिस (5 गेंद 16 और 2/29) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मेलबर्न स्टार्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी लेकिन उसका फैसला गलत साबित हुआ। होबार्ट हरिकेन्स के लिए पारी की शुरुआत करने आई मैथ्यू वेड और बेन मैकडरमॉट की जोड़ी ने 86 रन जोड़े। मैकडरमॉट ने 35 गेंदों में सात चौके और दो छक्के की मदद से 50 रनों की पारी खेली और 10वें ओवर में आउट हुए। वेड भी अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे और आउट होने से पहले 41 गेंदों में 63 रनों का योगदान दिया।

टिम डेविड और मैकलिस्टर राइट ने 16-16 रनों का योगदान दिया, जिससे स्कोर 150 के पार पहुंचा। कुछ और विकेट गिरे लेकिन आखिरी में नाथन एलिस ने 5 गेंदों में दो छक्के की मदद से नाबाद 16 रन बनाकर अपनी टीम के स्कोर को 180 के पार पहुँचाया। मेलबर्न स्टार्स की तरफ से डैन लॉरेंस ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए मेलबर्न स्टार्स को तीसरे ही ओवर में पहला झटका लगा और डैन लॉरेंस 15 रन बनाकर 19 के स्कोर पर चलते बने। दूसरे ओपनर थॉमस रोजर्स भी 10 रन बनाकर आउट हो गए। ब्यू वेब्स्टर का साथ देने आये ग्लेन मैक्सवेल ने 18 गेंदों में छह चौके की मदद से 32 रनों की पारी खेली और 75 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। वेब्स्टर को मार्कस स्टोइनिस का साथ मिला और दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 150 के पार पहुँचाया।

स्टोइनिस 32 गेंदों में 48 रन बनाकर 18वें ओवर में 155 के स्कोर पर आउट हुए, जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे। आखिरी दो ओवर में टीम को जीत के लिए 32 रन चाहिए थे। 19वें ओवर में 8 रन आये और कोई भी विकेट नहीं गिरा। अब आखिरी ओवर में 24 रन चाहिए थे लेकिन दो छक्कों के बावजूद सिर्फ 16 रन आये और टीम मुकाबले को नहीं जीत पाई। वेब्स्टर ने 43 गेंदों में नाबाद 55 रन बनाये। वहीं, हिल्टन कार्टराइट ने 8 गेंदों में 14 रनों की नाबाद पारी खेली। होबार्ट हरिकेन्स की तरफ से नाथन एलिस को दो, राइली मेरेडिथ और क्रिस जॉर्डन को एक-एक विकेट मिला।

Quick Links