बिग बैश लीग के 13वें सीजन (BBL 2023-24) में आज टूर्नामेंट का 12वां और 13वां मुकाबला खेला गया। पहले मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स और सिडनी थंडर का सामना हुआ, वहीं दूसरे मुकाबले में होबार्ट हरिकेन्स और मेलबर्न रेनेगेड्स की भिड़ंत हुई। पहले मैच में मेलबर्न स्टार्स के ज़मान खान (3/24) और दूसरे मैच में मैथ्यू वेड (50 गेंद 82) प्लेयर ऑफ द मैच बने।
मेलबर्न स्टार्स बनाम सिडनी थंडर
इस मुकाबले में सिडनी थंडर ने 10 गेंद शेष रहते 5 विकेट से जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न स्टार्स ने 20 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 172 का स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए ब्यू वेब्स्टर ने सबसे ज्यादा 44 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने भी 26 गेंदों में 30 रनों का योगदान दिया। सिडनी थंडर के डेनियल सैम्स ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किये, वहीं ज़मान खान ने भी तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए सिडनी थंडर ने 18.2 ओवर में 176/5 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। टीम की तरफ से एलेक्स हेल्स ने 26 गेंदों में 40 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने 30 रनों का योगदान दिया। डेनियल सैम्स ने नाबाद 22 और नाथन मैकएंड्रू ने नाबाद 13 रन बनाये। ब्यू वेब्स्टर ने गेंदबाजी में चार विकेट लिए।
होबार्ट हरिकेन्स vs मेलबर्न रेनेगेड्स
इस मुकाबले में होबार्ट हरिकेन्स को 6 विकेट से जीत मिली। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेलबर्न रेनेगेड्स ने 20 ओवर में 183/5 का स्कोर बनाया, जिसमें जोनाथन वेल्स की 24 गेंदों में 40 रनों की नाबाद पारी भी शामिल रही। क्विंटन डी कॉक ने भी 22 गेंदों में 38 रन बनाये।
लक्ष्य के जवाब में होबार्ट हरिकेन्स ने 19 ओवर में ही 187/4 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। हरिकेन्स की तरफ से मैथ्यू वेड ने 50 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्के की मदद से 82 रन बनाये। मैकलिस्टर राइट ने भी 36 गेंदों में 63 रन बनाये।