बिग बैश लीग के 13वें सीजन का 11वां मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें सिडनी सिक्सर्स ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को 1 रन से हराया। पहले खेलते हुए सिडनी सिक्सर्स ने 20 ओवर में 155/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में एडिलेड स्ट्राइकर्स पूरे ओवर खेलकर 154/6 का ही स्कोर बना सकी। सिडनी सिक्सर्स के जॉर्डन सिल्क (45 गेंद 66*) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज करने उतरी सिडनी सिक्सर्स की शुरुआत अच्छी रही और ओपनिंग बल्लेबाजों ने 39 रन जोड़े, लेकिन फिर दोनों जल्द ही आउट हो गए। टीम को पहला झटका पांचवें ओवर में लगा और जेम्स विन्स 12 गेंदों में 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। दूसरे ओपनर जोश फिलिप भी 25 रन बनाकर 40 के स्कोर पर चलते बने। डेनियल ह्यूजेस (1) भी 40 के स्कोर पर ही तीसरे विकेट के रूप में आउट हो गए।
यहाँ से कप्तान मोइसेस हेनरिक्स (23) के साथ मिलकर जॉर्डन सिल्क ने स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। हेनरिक्स 15वें ओवर में 106 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। जैक एडवर्ड्स (12) और जोएल डेविस (10) भी भी जल्दी-जल्दी आउट हो गए। हालाँकि, सिल्क ने एक छोर संभाले रखा और 45 गेंदों में नाबाद 66 रन बनाकर स्कोर को 150 के पार ले गए। एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए जेमी ओवरटन ने तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एडिलेड स्ट्राइकर्स को तीसरे ही ओवर में 4 के स्कोर पर पहला झटका लगा और ओपनर डार्सी शॉर्ट 11 गेंदों में 3 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान मैथ्यू शॉर्ट और क्रिस लिन ने स्कोर को 50 के पार पहुँचाया लेकिन लिन 17 गेंदों में 37 रन बनाकर 59 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। 10वें ओवर में 83 के स्कोर जेक वेदरल्ड (6) भी आउट हो गए। शॉर्ट अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे और 48 गेंदों में 55 रन बनाकर 18वें ओवर में 127 के स्कोर पर पांचवें विकेट के रूप में चलते बने।
मामला आखिरी ओवर में गया जिसमें टीम को जीत के लिए 18 रन बनाने थे और उसके 4 विकेट शेष थे। पहली तीन गेंदों में ही चौके और छक्के की मदद से कुल 12 रन आ गए और अब शेष गेंदों में जीत के लिए 6 रन चाहिए थे। हालाँकि, अंतिम तीन गेंदों में सिर्फ 4 रन आये और एडिलेड स्ट्राइकर्स लक्ष्य से दूर रह गई।