इंग्लैंड के बल्लेबाज ने खेली 28 गेंदों में 85 रनों की धुआंधार पारी, बारिश से बाधित मुकाबले में कॉलिन मुनरो की टीम की रोमांचक जीत

BBL - Perth Scorchers v Adelaide Strikers
BBL - Perth Scorchers v Adelaide Strikers

बिग बैश लीग के 13वें सीजन (BBL 2023-24) में 3 जनवरी को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में सिडनी सिक्सर्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच मुकाबला खेला गया, वहीं दूसरे मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच मुकाबला देखने को मिला।

आइये नजर डालते हैं दोनों मुकाबलों के हाल पर

टूर्नामेंट के 24वें मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट ने सिडनी सिक्सर्स को डकवर्थ लुईस नियम की मदद से 3 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए सिडनी सिक्सर्स ने 20 ओवर में 141/8 का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से ओपनर जोश फिलिप ने सबसे ज्यादा रन बनाये और 36 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली। कप्तान मोइसेस हेनरिक्स और जैक एडवर्ड्स के बल्ले से 22-22 रनों का योगदान आया। ब्रिस्बेन हीट के लिए मैथ्यू कुहनेमन और पॉल वाल्टर ने दो-दो विकेट लिए।

142 के लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्रिस्बेन हीट ने 12 ओवर में 80/4 का स्कोर बना लिया था लेकिन यहाँ से बारिश का दखल देखने को मिला। खेल जब शुरू हुआ तो ब्रिस्बेन की टीम को 124 का संशोधित लक्ष्य मिला। हालाँकि, 14.3 ओवर के खेल के बाद फिर बारिश आ गई और उस समय टीम का स्कोर 104/4 पर था। DLS के आधार पर ब्रिस्बेन हीट 3 रन से आगे थी और खेल दोबारा शुरू ना होने की स्थिति में उसे विजेता घोषित कर दिया गया।

वहीं, दिन के दूसरे और टूर्नामेंट के 25वें मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को 42 रनों से शिकस्त दी। पहले खेलते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स ने 20 ओवर में 211/4 का बड़ा स्कोर बनाया। टीम की तरफ से लॉरी एवंस ने 28 गेंदों में सात चौके और सात छक्के की मदद से 85 रनों की नाबाद पारी खेली। 212 के लक्ष्य के जवाब में एडिलेड स्ट्राइकर्स पूरे ओवर खेले बिना ही 19.2 ओवर में 169 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पर्थ स्कॉर्चर्स की तरफ से लांस मॉरिस ने सबसे ज्यादा पांच विकेट झटके।

Quick Links

App download animated image Get the free App now