ब्रिस्बेन हीट ने जीता BBL के 13वें सीजन का ख़िताब, फाइनल में आसानी से सिडनी सिक्सर्स को हराया  

BBL - The Final: Sydney Sixers v Brisbane Heat
BBL - The Final: Sydney Sixers v Brisbane Heat

BBL 2023-24 सीजन के फाइनल में ब्रिस्बेन हीट ने सिडनी सिक्सर्स को 54 रनों से हराया और चैंपियन बनने में कामयाबी हासिल की। पहले खेले हुए ब्रिस्बेन हीट की टीम ने 20 ओवर में 166/8 का स्कोर बनाया, जवाब में सिडनी सिक्सर्स 17.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 112 का ही स्कोर बना पाई। ब्रिस्बेन हीट के स्पेंसर जॉनसन (4/26) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रिस्बेन हीट की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में ओपनर जिमी पियर्सन 4 रन बनाकर 5 के स्कोर पर चलते बने। दूसरे ओपनर जोश ब्राउन और कप्तान नाथन मैकस्वीनी ने दूसरे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी की। मैकस्वीनी ने 32 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली और 90 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। ब्राउन ने अर्धशतक जड़ा और 53 रन बनाकर 13वें ओवर में चलते बने। मैक्स ब्रयांट ने 19 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली। वहीं, मैट रेनशॉ ने 22 गेंदों में 40 रन बनाकर अपनी टीम के स्कोर को 166 तक पहुँचाया। रेनशॉ अपनी टीम की पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए। सिडनी सिक्सर्स की तरफ से सीन एबॉट ने जबरदस्त गेंदबाजी की और चार विकेट अपने नाम करने में सफल रहे।

लक्ष्य का पीछा करते हुए सिडनी सिक्सर्स ने भी पहले ही ओवर में ओपनर डेनियल ह्यूज का विकेट खो दिया, जो 1 रन बनाकर माइकल नेसर का शिकार बने। जैक एडवर्ड ने 16 और जोश फिलिप ने 23 रनों की पारी खेली। जॉर्डन सिल्क अपना खाता भी नहीं खोल पाए और 57 के स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में आउट हुए। कप्तान मोइसेस हेनरिक्स ने 27 गेंदों में 25 रनों की धीमी पारी खेली। निचले क्रम से जोएल डेविस ने 15 और सीन एबॉट ने 16 रन बनाये। कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया और इसी वजह से 17.3 ओवर में टीम ऑलआउट हो गई। ब्रिस्बेन हीट की तरफ से स्पेंसर जॉनसन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। वहीं, जेवियर बार्टलेट और मिचेल स्वेप्सन ने दो-दो विकेट लिए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now